ETV Bharat / state

टूटी सड़क को लेकर ग्रामीणों में रोष, क्या 'गड्ढ़े' भर पाएगी BJP?

टूटी सड़क के निर्माण में हो रही देरी के परेशान स्थानीय नागरिकों ने शुक्रवार को अग्रसेन चौक से दिल्ली जाने वाली सड़क जाम कर दी. हालांकि प्रशासन के आश्वासन के बाद लोग सड़क से हट गए.

ट्रैक्टर खड़ा कर सड़क को जाम
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 6:45 PM IST

झज्जर: टूटी सड़क के निर्माण में हो रही देरी के परेशान स्थानीय नागरिकों ने शुक्रवार को अग्रसेन चौक से दिल्ली जाने वाली सड़क जाम कर दी. हालांकि प्रशासन के आश्वासन के बाद लोग सड़क से हट गए.

बता दें कि अग्रसेन चौक से दिल्ली जाने वाली सड़क कोतोड़ा गया था. करीब पंद्रह दिनका समय हो जाने के बाद भी उसे नया नहीं बनाया गया. ऐसे में सड़क पर वाहन चलने से उड़ने वाली धूल जयहिंद कॉलोनी में रहने वाले लोगों केघर तक पहुंचने लगी. जिससे परेशान होकर कॉलोनी के लोगों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर दी.

टूटी सड़क बनवाने के लिए लोगों ने की रोड जाम

मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर एक घंटे बाद जाम तो खुलवा दिया, मगर लोगों का कहना है कि अगर उनकी समस्या खत्म नहीं हुई तो वे दुबारा जाम लगा देंगे और इस बार किसी के आश्वासन पर जाम नहीं खोला जाएगा.

टूटी सड़क बनवाने के लिए लोगों ने की रोड जाम

वहीं झज्जर एसएचओ कुलदीप ने बताया है की परेशान लोगों को डीसी संजय जून से मिला दिया गया है और जल्द ही उनकी समस्या खत्म हो जाएगी.

झज्जर: टूटी सड़क के निर्माण में हो रही देरी के परेशान स्थानीय नागरिकों ने शुक्रवार को अग्रसेन चौक से दिल्ली जाने वाली सड़क जाम कर दी. हालांकि प्रशासन के आश्वासन के बाद लोग सड़क से हट गए.

बता दें कि अग्रसेन चौक से दिल्ली जाने वाली सड़क कोतोड़ा गया था. करीब पंद्रह दिनका समय हो जाने के बाद भी उसे नया नहीं बनाया गया. ऐसे में सड़क पर वाहन चलने से उड़ने वाली धूल जयहिंद कॉलोनी में रहने वाले लोगों केघर तक पहुंचने लगी. जिससे परेशान होकर कॉलोनी के लोगों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर दी.

टूटी सड़क बनवाने के लिए लोगों ने की रोड जाम

मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर एक घंटे बाद जाम तो खुलवा दिया, मगर लोगों का कहना है कि अगर उनकी समस्या खत्म नहीं हुई तो वे दुबारा जाम लगा देंगे और इस बार किसी के आश्वासन पर जाम नहीं खोला जाएगा.

टूटी सड़क बनवाने के लिए लोगों ने की रोड जाम

वहीं झज्जर एसएचओ कुलदीप ने बताया है की परेशान लोगों को डीसी संजय जून से मिला दिया गया है और जल्द ही उनकी समस्या खत्म हो जाएगी.
जयहिंद कालोनी निवासियों ने लगाया जाम
टूटी सड़क से उड़ती धूल से परेशान हैं लोग
घरों तक पहुंच रही है धूल
पुलिस ने मशक्कत के बाद खुलवायाा जाम
झज्जर
एंकर
टूटी सड़क के निर्माण में हो रही देरी के कारण उड़ती धूल से लोगों का जीना मुश्किल हो गया तो लोगाें ने सड़क पर जाम लगा दिया। जाम में शहर की जयहिंद कालोनी के लोग शामिल रहे। महिलाएं विशेष रूप से जाम की गई सड़क पर कुर्सियां डाल कर बैठ गई। जाम लगने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।  मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर एक घंटे बाद जाम तो खुलवा दिया मगर लोगों का कहना है की अगर उनकी समस्या खत्म नहीं हुई तो वे दुबारा जाम लगा देंगे और इस बार किसी के आश्वासन पर जाम नहीं खोला जाएगा। हालांकि झज्जर एसएचओ कुलदीप ने बताया है की परेशान लोगों को डीसी संजय जून से मिला  दिया गया है और जल्द ही उनकी समस्या खत्म हो जाएगी।
अग्रसेन चौक से दिल्ली जाने वाली सड़क को पिछले दिन तोड़ा गया था। करीब एक माह का समय हो जाने के बाद भी उसे नया नहीं बनाया गया। ऐसे में सड़क पर वाहन चलने से उड़ने वाली धूल जयहिंद कालोनी के घर तक पहुंचने लगी और परेशान होकर कालोनी के लोगों ने आज सड़क जाम कर दी। 
लाेगों का कहना है की सड़क टूटने के कारण वहां दिन भर धूल उड़ती है जोकि लोगों के घरों में जाती है। लोग बीमार हो रहे हैं। सांस की बीमारी वाले बुजुर्गों का तो जीना दूभर हो चला है। लोगों का कहना है की वे कई बार अपनी समस्या को लेकर प्रशासन के अधिकारियाें के पास गए मगर अधिकारी आचार संहिता लगने का हवाला देकर उन्हें टरका देते हैं। कालोनी निवासी लोगों  का कहना है की सड़क अगर दुबारा नहीं बनानी थी तो उसे तोड़ा ही क्यों गया। इसके अलावा सड़क के बीचोंबीच लगे बिजली के खंभों की भी लाइट काट दी गई है। एक तो धूल ऊपर से रोशनी का न होना हादसों को भी निमंत्रण दे रहा है। उनका कहना है की इस बार तो वे पुलिस की बात मानकर जाम खोल रहे हैं मगर अगर उनकी समस्या खतम नहीं हुई तो वे दुबारा जाम लगाने से पीछे नहीं हटेंगे।
बाइट-एसएचओ कुलदीप सिंह
शाट्स व बाइट जयहिंद कालोनी निवासी
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link-------------------------

Download link 
https://we.tl/t-5yRXRZHQVP
9 files 
29 march jhajjar news 2019 jaam byte- mahila 2.mp4 
29 march jhajjar news 2019 jaam shot-2.mp4 
29 march jhajjar news 2019 jaam byte- dilbaag.mp4 
29 march jhajjar news 2019 jaam shot-5.mp4 
29 march jhajjar news 2019 jaam shot-4.mp4 
+ 4 more
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.