ETV Bharat / state

झज्जर: बीजेपी की ट्रैक्टर रैली का हुआ विरोध, लोगों ने दिखाए काले झंडे - jhajjar news

झज्जर के डीघल गांव से बीजेपी ने कृषि कानूनों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली. लेकिन गांव से कुछ ही दूर पर लोगों ने ट्रैक्टर रैली का विरोध कर दिया. लोगों ने रैली को काले झंडे दिखाए.

people protested against tractor rally in jhajjar
people protested against tractor rally in jhajjar
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 8:52 PM IST

झज्जर: कृषि कानूनों के समर्थन में भाजपा द्वारा शनिवार को गांव डीघल से शुरू की गई ट्रैक्टर यात्रा को गांव में ही विरोध का सामना करना पड़ा. डीघल गांव के चौक पर पहले से ही इस कानून के विरोध में काले झंडे लेकर बैठे लोगों ने ट्रैक्टर यात्रा के वहां पहुंचते ही विरोध स्वरूप काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए.

बीजेपी की ट्रैक्टर रैली का हुआ विरोध, लोगों ने दिखाए काले झंडे

लोगों के विरोध के बीच ये ट्रैक्टर यात्रा अपने सांपला स्थित गंतव्य की और प्रस्थान कर गई. ट्रैक्टर यात्रा डीघल के बाईपास से शुरू हुई थी. इस टैक्टर यात्रा को अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ शुरू कराने के लिए पहुंचे थे.

'एमएसपी हर हाल में रहेगी'

इस दौरान धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैलाने की राजनीति कर रही है. धनखड़ ने इस दौरान कृषि कानून को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा कि अभी उनकी सरकार के 4 साल पड़े हैं और इन 4 साल में किसानों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी. रही एमएसपी की बात हर हाल में एमएसपी लागू रहेगी ओर किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा.

'कांग्रेस का भविष्य अंधकार में है'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल मात्र झूठ और भ्रम की राजनीति कर रही है. कांग्रेस का ये झूठ फैलाने का रवैया ज्यादा दिन नहीं चलेगा. जल्दी किसानों के सामने कांग्रेस की सच्चाई आ जाएगी. धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस के पास झूठ के सिवा कुछ नहीं बचा है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस का भविष्य भी अंधकार में है, जिसके चलते कांग्रेस बौखलाई हुई है और झूठी राजनीति पर उतारू है.

'रैली को लोगों ने दिखाई काले झंडे'

आपको बता दें कि बीजेपी की ट्रैक्टर यात्रा झज्जर जिले के विभिन्न गांव से होते हुए भी डीघल पहुंची थी. जहां खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, रोहतक लोकसभा से सांसद अरविंद शर्मा पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान इस यात्रा को विरोध का भी सामना करना पड़ा. ट्रैक्टर यात्रा को कुछ लोगों ने काले झंडे भी दिखाए.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद की मंडियों में धक्के खाने को मजबूर किसान! देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

झज्जर: कृषि कानूनों के समर्थन में भाजपा द्वारा शनिवार को गांव डीघल से शुरू की गई ट्रैक्टर यात्रा को गांव में ही विरोध का सामना करना पड़ा. डीघल गांव के चौक पर पहले से ही इस कानून के विरोध में काले झंडे लेकर बैठे लोगों ने ट्रैक्टर यात्रा के वहां पहुंचते ही विरोध स्वरूप काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए.

बीजेपी की ट्रैक्टर रैली का हुआ विरोध, लोगों ने दिखाए काले झंडे

लोगों के विरोध के बीच ये ट्रैक्टर यात्रा अपने सांपला स्थित गंतव्य की और प्रस्थान कर गई. ट्रैक्टर यात्रा डीघल के बाईपास से शुरू हुई थी. इस टैक्टर यात्रा को अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ शुरू कराने के लिए पहुंचे थे.

'एमएसपी हर हाल में रहेगी'

इस दौरान धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैलाने की राजनीति कर रही है. धनखड़ ने इस दौरान कृषि कानून को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा कि अभी उनकी सरकार के 4 साल पड़े हैं और इन 4 साल में किसानों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी. रही एमएसपी की बात हर हाल में एमएसपी लागू रहेगी ओर किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा.

'कांग्रेस का भविष्य अंधकार में है'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल मात्र झूठ और भ्रम की राजनीति कर रही है. कांग्रेस का ये झूठ फैलाने का रवैया ज्यादा दिन नहीं चलेगा. जल्दी किसानों के सामने कांग्रेस की सच्चाई आ जाएगी. धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस के पास झूठ के सिवा कुछ नहीं बचा है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस का भविष्य भी अंधकार में है, जिसके चलते कांग्रेस बौखलाई हुई है और झूठी राजनीति पर उतारू है.

'रैली को लोगों ने दिखाई काले झंडे'

आपको बता दें कि बीजेपी की ट्रैक्टर यात्रा झज्जर जिले के विभिन्न गांव से होते हुए भी डीघल पहुंची थी. जहां खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, रोहतक लोकसभा से सांसद अरविंद शर्मा पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान इस यात्रा को विरोध का भी सामना करना पड़ा. ट्रैक्टर यात्रा को कुछ लोगों ने काले झंडे भी दिखाए.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद की मंडियों में धक्के खाने को मजबूर किसान! देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.