ETV Bharat / state

प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, 9 महीने से नहीं हुई पेयजल आपूर्ति - jhajjar news

बहादुरगढ़ में 9 महीने से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों के मुताबिक इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.

people protest against administration for not supply water in jhajjar
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 4:45 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ में 9 महीने से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मामला दहकोरा गांव का है, जहां पर पिछले 9 महीने से जल की आपूर्ति नहीं हुई है.

पानी की आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

जब ग्रामीणों का पानी सिर से ऊपर हो गया तो, लोगों ने बहादुरगढ़ में स्थित जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की और विभाग के एक्सईएन को भी खूब खरी-खोटी सुनाई. दरअसल गांव में से गुजरने वाली एनसीआर माइनर की सफाई 9 महीने पहले की गई थी. उसी दौरान नहर के अंदर से होकर गुजरने वाली पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन टूट गई थी, जिसकी वजह से गांव की जलापूर्ति ठप हो गई थी. पाइप लाइन ठप होने से गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी. लगातार 9 महीने से गांव में पानी की किल्लत जारी है.

प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, देखें वीडियो

प्रशासन की अनदेखी जारी

पानी की आपूर्ति नहीं होने की वजह से महिलाओं को दूरदराज से सिर पर पानी ढोकर लाना पड़ रहा है. इतना ही नहीं पशुओं को पिलाने तक का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जन स्वास्थ्य विभाग और सिंचाई विभाग को भी की, लेकिन दोनों विभागों से किसी के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी.

शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समस्या का समाधान

ग्रामीण बार-बार अधिकारियों के पास शिकायत लेकर आए, लेकिन उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा. आज भी ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में पहुंचे थे, तो उन्होंने एक्सईएन साहब को जमकर खरी खोटी सुनाई और गांव की जलापूर्ति सुचारू रूप से करवाने की मांग की. लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन एसके दहिया ने उन्हें समस्या लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के पास जाने की बात कह दी.

ये भी जाने- चरखी दादरी: इंदिरा कैनाल में आई दरार, सैंकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

समाधान नहीं सिर्फ आश्वासन मिला

आपको बता दें कि एनसीआर सिंचाई विभाग गुरुग्राम के अंडर आती है और गुरुग्राम में बैठने वाले अधिकारी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं. इसी वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ग्रामीण बार-बार विभागों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. समस्या के समाधान की ओर कोई कदम नहीं बढ़ाया जा रहा है.

झज्जर: बहादुरगढ़ में 9 महीने से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मामला दहकोरा गांव का है, जहां पर पिछले 9 महीने से जल की आपूर्ति नहीं हुई है.

पानी की आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

जब ग्रामीणों का पानी सिर से ऊपर हो गया तो, लोगों ने बहादुरगढ़ में स्थित जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की और विभाग के एक्सईएन को भी खूब खरी-खोटी सुनाई. दरअसल गांव में से गुजरने वाली एनसीआर माइनर की सफाई 9 महीने पहले की गई थी. उसी दौरान नहर के अंदर से होकर गुजरने वाली पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन टूट गई थी, जिसकी वजह से गांव की जलापूर्ति ठप हो गई थी. पाइप लाइन ठप होने से गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी. लगातार 9 महीने से गांव में पानी की किल्लत जारी है.

प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, देखें वीडियो

प्रशासन की अनदेखी जारी

पानी की आपूर्ति नहीं होने की वजह से महिलाओं को दूरदराज से सिर पर पानी ढोकर लाना पड़ रहा है. इतना ही नहीं पशुओं को पिलाने तक का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जन स्वास्थ्य विभाग और सिंचाई विभाग को भी की, लेकिन दोनों विभागों से किसी के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी.

शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समस्या का समाधान

ग्रामीण बार-बार अधिकारियों के पास शिकायत लेकर आए, लेकिन उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा. आज भी ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में पहुंचे थे, तो उन्होंने एक्सईएन साहब को जमकर खरी खोटी सुनाई और गांव की जलापूर्ति सुचारू रूप से करवाने की मांग की. लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन एसके दहिया ने उन्हें समस्या लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के पास जाने की बात कह दी.

ये भी जाने- चरखी दादरी: इंदिरा कैनाल में आई दरार, सैंकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

समाधान नहीं सिर्फ आश्वासन मिला

आपको बता दें कि एनसीआर सिंचाई विभाग गुरुग्राम के अंडर आती है और गुरुग्राम में बैठने वाले अधिकारी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं. इसी वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ग्रामीण बार-बार विभागों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. समस्या के समाधान की ओर कोई कदम नहीं बढ़ाया जा रहा है.

Intro:बहादुरगढ़ के दहकोरा गांव में 9 महीने से नहीं हो रही पेयजल आपूर्ति।
नाराज ग्रामीणों ने जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय के सामने की नारेबाजी।
विभाग के एक्सईएन को सुनाई खरी खोटी।
पानी नहीं मिलने तक कार्यालय में धरना देने की भी दी चेतावनी।
9 महीने पहले एनसीआर माइनर की सफाई के दौरान टूट गया था गांव को पेयजल आपूर्ति करने वाला पाइप।
सिंचाई विभाग को गलती का खमियाजा भुगत रहे लोग।
जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन ने लोगों से अपनी समस्या सिंचाई विभाग को बताने की कही बात।
कहा- माइनर का पानी रोके बिना नहीं जोड़ा जा सकता पाइप।
लोगों का आरोप- अधिकारी दे रहे हैं सिर्फ आश्वासन, नहीं कर रहे समस्या का समाधान।
Body:बहादुरगढ़ के दहकोरा गांव में पिछले 9 महीने से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने बहादुरगढ़ स्थित जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की और विभाग के एक्सईएन को भी खूब खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में से गुजरने वाली एनसीआर माइनर की सफाई 9 महीने पहले की गई थी। उसी दौरान नहर के अंदर से होकर गुजरने वाली पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन टूट गई थी। जिसकी वजह से गांव की जलापूर्ति ठप हो गई थी। लगातार 9 महीने से गांव में पानी की किल्लत है और महिलाओं को दूरदराज से सिर पर पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पशुओं को पिलाने तक का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत जन स्वास्थ्य विभाग और सिंचाई विभाग को की । लेकिन दोनों विभागों से किसी के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। ग्रामीण बार बार अधिकारियों के पास शिकायत लेकर आ रहे हैं लेकिन उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है । आज भी ग्रामीण शिकायत लेकर जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक्सईएन साहब को जमकर खरी खोटी सुनाई और गांव की जलापूर्ति सुचारू रूप से करवाने की मांग की। लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन एसके दहिया ने उन्हें समस्या लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के पास जाने की बात कही। उनका कहना है कि जब तक एनसीआर माइनर का पानी नहीं रुकेगा। तब तक पेयजल आपूर्ति करने वाली लाइन ठीक नहीं की जा सकती। लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी पानी नहीं रोकने की बात कह रहे हैं। इसलिए भी पेयजल पाइपलाइन ठीक करने में परेशानी हो रही है। हम आपको बता दें कि एनसीआर सिंचाई विभाग गुड़गांव के अंडर आती है और गुड़गांव में बैठने वाले अधिकारी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे। इसी वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीण बार-बार विभागों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। समस्या के समाधान की ओर कोई कदम नहीं बढ़ाया जा रहा।

बाइट:- परेशान ग्रामीण और एक्सईएन एसके दहिया जन स्वास्थ्य विभाग।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।Conclusion: गांव में से गुजरने वाली एनसीआर माइनर की सफाई 9 महीने पहले की गई थी। उसी दौरान नहर के अंदर से होकर गुजरने वाली पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन टूट गई थी। जिसकी वजह से गांव की जलापूर्ति ठप हो गई थी। लगातार 9 महीने से गांव में पानी की किल्लत है और महिलाओं को दूरदराज से सिर पर पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पशुओं को पिलाने तक का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत जन स्वास्थ्य विभाग और सिंचाई विभाग को की । लेकिन दोनों विभागों से किसी के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। ग्रामीण बार बार अधिकारियों के पास शिकायत लेकर आ रहे हैं लेकिन उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है । आज भी ग्रामीण शिकायत लेकर जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक्सईएन साहब को जमकर खरी खोटी सुनाई और गांव की जलापूर्ति सुचारू रूप से करवाने की मांग की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.