झज्जर: दिनभर अपने जरूरी काम को छोड़कर अपने जीवन को बचाने के लिए लोगों ने घर में बैठकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाया. इस दौरान लोगों ने थाली पीटकर लोगों की सेवा कर रहे कर्मियों का हौसला बढ़ाया.
रविवार का दिन जहां लोग सिनेमा, पार्क और मॉल जाकर मनोरंजन और खरीददारी करते थे. वहीं आज प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोग एकजूट होकर अपने घरों के अंदर रहे. जैसे ही पांच बजे चारों तरफ से लोगों ने थाली या ताली पीटकर सेवाकर्मियों का धन्यवाद किया. इस दौरान सारा देश एकजुट नजर आया.
लोगों के उत्साह का आलम ये था कि पांच मीनट बाद भी आभार प्रदर्शन जारी रहा और लोगों की गूंज रुकी नहीं. इस दौरान महिलाओं ने थाली बजाकर कोरोना को दूर भगाने की दुआ की. देश में आए इस संकट के समय लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर करतल ध्वनी, घंटियों और थालियां बजाकर उन कर्मवीरों को धन्यवाद किया. जो अपनी जान की बाजी लगाते हुए आवश्यक सेवाएं लोगों को प्रदान कर रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों जनता के नाम अपने संदेश में कहा था कि ' मै चाहता हूं कि 22 मार्च रविवार के दिन हम ऐसे सभी लोगों को धन्यवाद अर्पित करें'
इस संबंध में डीसी जितेंद्र कुमार ने भी अपने ऑफिस के बाहर आकर ताली बजाकर सहयोगी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग 9 बजे के बाद भी अपने घरों से बाहर नहीं आएं और ना ही लोगों से घुले मिले. उन्होंने कहा कि अगर लोग ऐसा करेंगे तो उनकी लड़ाइ बेकार हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में 'जनता कर्फ्यू' के दौरान अपने घरों में प्रार्थना करेंगे ईसाई समाज के लोग