ETV Bharat / state

झज्जर: अंडर ग्राउंड वॉटर का दोहन कर रही थी ये फैक्ट्री, बंद करने की उठी मांग - clothes factory

बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक रिहायशी इलाके में कपड़े रंगाई की फैक्ट्री चल रही है. जिससे स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं. लोगों का कहना है कि ये फैक्ट्री यहां अवैध रूप से चलाई जा रही है. जिससे लोगों को पानी की बहुत समस्या आ रही है.

अवैध रूप से चल रही कपड़ा रंगने की फैक्ट्री
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 2:14 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 2:30 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ के न्यू नेताजी नगर में चल रही कपड़े रंगाई करने की एक अवैध फैक्ट्री में अंधाधुंध भूमिगत जल दोहन से लोग काफी परेशान हैं. फैक्ट्री के अंदर हो रहे भूमिगत जल के अवैध दोहन से आसपास के क्षेत्र का भूमिगत जलस्तर नीचे गिर गया है. जिस वजह से स्थानीय लोगों के समर्सिबल और नलकूपों ने पानी देना बंद कर दिया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

साथ ही फैक्ट्री में कपड़े रंगाई करने के लिए केमिकल का प्रयोग किया जाता है. जिसकी वजह से लोगों में बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है. यहां के स्थानीय लोग पिछले काफी समय से रिहायशी क्षेत्र में चल रही इस अवैध फैक्ट्री को बंद करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे.

यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी के इस मौसम में पीने के पानी की सप्लाई कई-कई दिन में आती है. ऐसे में उन्हें भूमिगत जल के सहारे जीवन यापन करना पड़ रहा है, लेकिन रिहायशी क्षेत्र में बनी कपड़े रंगाई करने की फैक्ट्री अंधाधुंध भूमिगत जल का दोहन किया जा रहा है.

झज्जर: बहादुरगढ़ के न्यू नेताजी नगर में चल रही कपड़े रंगाई करने की एक अवैध फैक्ट्री में अंधाधुंध भूमिगत जल दोहन से लोग काफी परेशान हैं. फैक्ट्री के अंदर हो रहे भूमिगत जल के अवैध दोहन से आसपास के क्षेत्र का भूमिगत जलस्तर नीचे गिर गया है. जिस वजह से स्थानीय लोगों के समर्सिबल और नलकूपों ने पानी देना बंद कर दिया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

साथ ही फैक्ट्री में कपड़े रंगाई करने के लिए केमिकल का प्रयोग किया जाता है. जिसकी वजह से लोगों में बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है. यहां के स्थानीय लोग पिछले काफी समय से रिहायशी क्षेत्र में चल रही इस अवैध फैक्ट्री को बंद करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे.

यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी के इस मौसम में पीने के पानी की सप्लाई कई-कई दिन में आती है. ऐसे में उन्हें भूमिगत जल के सहारे जीवन यापन करना पड़ रहा है, लेकिन रिहायशी क्षेत्र में बनी कपड़े रंगाई करने की फैक्ट्री अंधाधुंध भूमिगत जल का दोहन किया जा रहा है.

बहादुरगढ़ में अवैध रूप से चल रही कपड़े डाई करने की फैक्ट्री से लोग परेशान
फैक्ट्री में हो रहे अवैध जल दोहन से गिरा आसपास के क्षेत्र का भूमिगत जलस्तर
लोगों के घरों में पानी की किल्लत
फैक्ट्री में हो रहे केमिकल के इस्तेमाल से लोगों में बीमारियां फैलने का भी खतरा
बहादुरगढ़ के न्यू नेताजी नगर में अवैध रूप से चल रही है कपड़े डाई करने की फैक्ट्री
बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारी नहीं दे रहे इस और ध्यान
स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री बंद करने की की मांग

एंकर:-
बहादुरगढ़ के न्यू नेताजी नगर चल रही कपड़े रंगाई करने की एक अवैध फैक्ट्री में अंधाधुन भूमिगत जल दोहन से लोग काफी परेशान है। फैक्ट्री के अंदर हो रहे भूमिगत जल के अवैध दोहन से आसपास के क्षेत्र का भूमिगत जलस्तर नीचे गिर गया है। जिस वजह से स्थानीय लोगों के समर्सिबल और नलकूपों ने पानी देना बंद कर दिया। साथ ही फैक्ट्री में कपड़े रंगाई करने के लिए केमिकल का प्रयोग किया जाता है। जिसकी वजह से लोगों में बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। यहां के स्थानीय निवासी पिछले काफी लंबे समय से रिहायशी क्षेत्र में चल रही इस अवैध फैक्ट्री को बंद करवाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। यहां के स्थानीय निवासियों का कहना है कि गर्मी के इस मौसम में पीने के पानी की सप्लाई कई कई दिन में आती है। ऐसे में उन्हें भूमिगत जल के सहारे जीवन यापन करना पड़ रहा है। लेकिन रिहाई क्षेत्र में बनी कपड़े रंगाई करने की फैक्ट्री अंधाधुन भूमिगत जल का दोहन किया जा रहा है। जिस वजह से आसपास के क्षेत्र का भूमिगत जलस्तर बिल्कुल नीचे चला गया है। लोगों का कहना है कि अब ना तो उनके समर्सिबल काम कर रहे हैं और ना ही नलकूप। ऐसे में उन्हें पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है और महिलाओं को दूर-दूर से सिर पर भी धोकर लाना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने फैक्ट्री मालिक से भी फैक्ट्री में केमिकल के उपयोग पर पाबंदी लगाने और अवैध जल दोहन ना करने की गुजारिश की थी। लेकिन फैक्ट्री मालिक उनकी एक नहीं सुन रहा। लोगों ने कई बार इसकी शिकायत स्थानीय अधिकारियों को भी की है। लेकिन अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। लोगों ने इस अवैध डाई फैक्ट्री को बंद करवाने की मांग प्रशासन से की है।
बाइट:- राजेश, रीना और मनोज स्थानीय निवासी।
प्रदीप धनखड़ 
बहादुरगढ़।

Link------------------------------------
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/f0b8bfb7b8698d9fee165c07605e323820190618045630/4f06b2f9590dcfc722efb0b1f81a8b4320190618045630/c9f473
6 items
dye factory problem 1.mp4
10.2 MB
dye factory problem 2.mp4
9.15 MB
dye factory problem 3.mp4
6.64 MB
dye factory problem byte Rakesh sthaniy niwasi.mp4
6.48 MB
dye factory problem byte Reena sthaniy viwasi.mp4
8.36 MB
dye factory problem byte manoj hooda sthaniy niwasi.mp4
8.64 MB


-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005

Last Updated : Jun 18, 2019, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.