झज्जर: लॉकडाउन के चलते इन दिनों हरियाणा भर के निजी और सरकारी स्कूल बंद हैं. जिसकी वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है. ऐसे में जिले के धौड़ गांव ने मिसाल पेश की है. छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए गांव पंचायत ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए 14 टीचर्स को हायर किया है.
ये सभी 14 टीचर्स सरकारी स्कूल के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं. बता दे कि धौड़ गांव में 10वीं तक का सरकारी स्कूल हैं. जिसमें 300 से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं. लॉकडाउन में बच्चों पढ़ाई बाधित ना हो, इसलिए सरकारी स्कूल में ग्राम पंचायत ने अपने खर्च से 14 टीचर्स को हायर कर विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा देने का फैसला किया.
गर्मी के मौसम में अक्सर गांवों में बिजली की समस्या रहती है, बिजली की वजह से भी छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए ग्राम पंचायत ने बकायदा एक कमेटी बनाकर सरकारी स्कूल में लाखों रुपये के सोलर सिस्टम लगवाए हैं. ताकि पढ़ाई प्रभावित ना हो.
ये भी पढ़ें- केंद्र के राहत पैकेज से कितना आत्मनिर्भर बनेगा हरियाणा का किसान? ये रिपोर्ट आपकी आखें खोल देगी!
इस सरकारी स्कूल में गांव के अलावा क्षेत्र के करीब तीन सौ बच्चें शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते सभी सरकारी स्कूल बंद है. लिहाजा छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. इसी के चलते ग्राम पंचायत ने अपने स्तर पर एक सात सदस्यी कमेटी का गठन किया है और प्राईवेट टीचरों को हायर कर बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने की मुहिम शुरू की. धौड़ गांव पंचायत ने दूसरों के लिए भी मिसाल पेश की है.