झज्जर: उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने का समर्थन करने पर झज्जर की धनखड़ खाप बारह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नाराज हो गई है. इस मामले पर अपना विरोध जताने के लिए गुरुवार को झज्जर में धनखड़ खाप बारह की पंचायत बुलाई गई. पंचायत में धनखड़ खाप के उप-प्रधान जयपाल फतेहपुरी ने भी हिस्सा लिया.
करीब दो घंटे तक चली इस पंचायत में सभी वक्ताओं ने इस पूरे प्रकरण पर अपना विरोध जताया. उनका कहना था कि इस पूरे मामले को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है. धनखड़ किसी एक जाति की नहीं बल्कि पूरे किसान समाज की हितैषी है. ऐसे में उनका इस तरह से अपमान किया जाना शर्मनाक है. पंचायत में फैसला लिया गया कि जब तक इस मामले में टीएमसी सांसद और राहुल गांधी सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांग लेते तब तक उनका विरोध जारी रहेगा.
पंचायत में यह भी कहा गया कि न्याय ना मिलने तक धनखड़ खाप बारह कतई चैन से बैठने वाली नहीं है. तय किया गया है कि न्याय के लिए समाज की अन्य खाप पंचायतों का भी सहयोग लिया जाएगा. ये भी चेतावनी दी गई कि जल्द ही इस मामले में धनखड़ खाप बारह दिल्ली कूच करेगी और अन्य खापों की सरदारी के साथ न्याय पाने के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देगी.
क्या है मामला- संसद की सुरक्षा चूक के मामले पर विरोध करने के चलते विपक्ष के कई सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन के बाद संसद के मकर द्वार पर सभी सांसद विरोध के लिए इकट्ठा हुए थे. इसी दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने लगे. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनकी वीडियो बना रहे थे. इसको लेकर बाद में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जाहिर की. बीजेपी ने इसे पूरे जाट समाज का अपमान बताया. इस पर अभी तक बवाल चल रहा है.
ये भी पढ़ें- 'मजाक' उड़ाने की घटना पर उप-राष्ट्रपति सख्त, कहा- उनका कृत्य अस्वीकार्य
ये भी पढ़ें- टीएमसी सांसद ने उप-राष्ट्रपति का उड़ाया 'मजाक', राहुल ने मोबाइल पर वीडियो बनाया
ये भी पढ़ें- लोकसभा के बाद आज राज्यसभा से विपक्ष के 19 सासंदों को किया गया निलंबित
ये भी पढ़ें- सांसद दानिश अली की वो गलतियां, जिन्होंने बसपा सुप्रीमो को किया नाराज, पार्टी से होना पड़ा बाहर