ETV Bharat / state

जो घर का गठबंधन नहीं निभा पाए वो बाहर क्या निभाएंगे- कृषि मंत्री - Op Dhankhar

कृषि मंत्री ने कहा कि दोनों पार्टी कई पार्टियों के दरवाजे खटखटाने के बाद इस मुकाम पर पहुंची हैं.

ओपी धनखड़, कृषि मंत्री
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 3:31 PM IST

Updated : Apr 12, 2019, 3:36 PM IST

झज्जर: कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की खबरों पर तंज कसा. धनखड़ ने कहा कि जो लोग घर का गठबंधन नहीं निभा पाए, वो बाहर का गठबंधन क्या निभाएंगे.
कृषि मंत्री ने कहा कि दोनों पार्टी कई पार्टियों के दरवाजे खटखटाने के बाद इस मुकाम पर पहुंची हैं. इसलिए इनका कोई आधार नहीं है. बता दें कि कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक की.

क्लिक कर देखें वीडियो
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर उन्होंने कहा कि बीजेपी की ताकत उसका संगठन है. विपक्ष की मूर्खता ही सबसे बड़ी कमजोरी है. धनखड़ का कहना है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो देशद्रोही धारा हटाने की बात कही है वो बिल्कुल गलत है.

झज्जर: कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की खबरों पर तंज कसा. धनखड़ ने कहा कि जो लोग घर का गठबंधन नहीं निभा पाए, वो बाहर का गठबंधन क्या निभाएंगे.
कृषि मंत्री ने कहा कि दोनों पार्टी कई पार्टियों के दरवाजे खटखटाने के बाद इस मुकाम पर पहुंची हैं. इसलिए इनका कोई आधार नहीं है. बता दें कि कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक की.

क्लिक कर देखें वीडियो
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर उन्होंने कहा कि बीजेपी की ताकत उसका संगठन है. विपक्ष की मूर्खता ही सबसे बड़ी कमजोरी है. धनखड़ का कहना है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो देशद्रोही धारा हटाने की बात कही है वो बिल्कुल गलत है.
कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का बयान।
जेजेपी और आम आदमी के गठबंधन पर धनखड ने कसा तंज।
जिन्होंने घर के गठबंधन नहीं निभाये वो बाहर के क्या निभाएंगे।
जो परिवार के साथ नहीं चल पाये वो गैरों के साथ क्या चलेंगे।
दोनों पार्टियों का नहीं कोई आधार।
बादली हल्के के कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने गुभाना गांव पहुंचे धनखड ने कहा
वोटरलिस्ट के हर पन्ने पर है मोदी का सिपाही।
और वही सिपाही पार्टी के लिए वोट और नोट मांग कर बूथ जितने का करेगा काम।
बीजेपी की ताकत है संगठन और विपक्ष की मूर्खता ही है उसकी सबसे बड़ी कमजोरी।
राष्ट्रद्रोह की धारा खत्म करने वालों के साथ कभी खड़ा नहीं होगा देश।
कोई भी सच्चा देश भगत कांग्रेस को नही देगा वोट और नही करेगा माफ।

एंकर:-
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर सुगबुगाहट के चलते अब राजनेता भी खुलकर बोलने लगे हैं। प्रदेश के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने आप और जेजेपी के गठबंधन पर तंज कसा है। धनखड़ का कहना है कि जो लोग घर का गठबंधन नहीं निभा पाए वह बाहर का गठबंधन क्या निभाएंगे। धनखड़ का कहना है कि जो परिवार के साथ नहीं चल पाए, वह गैरों के साथ क्या चल पाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियों कई पार्टियों के दरवाजे खटखटाने के बाद दोनों इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इसलिए इनका कोई आधार नहीं है। कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ बादली हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए गुभाना गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वोटर लिस्ट के हर पन्ने पर मोदी का एक सिपाही तैनात है और वही सिपाही पार्टी के लिए वोट भी मांगेगा और नोट भी दिलाएगा। इतना ही नहीं ओम प्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। ओम प्रकाश धनखड़ का कहना है कि बीजेपी की ताकत उसका संगठन है और विपक्ष की मूर्खता भी उन ही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी। धनखड़ का कहना है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो देशद्रोही धारा हटाने की बात कही है वह बिल्कुल गलत है। एक सच्चा देशभक्त कभी भी कांग्रेस को अपना वोट नहीं देगा और ना ही कांग्रेस को कभी माफ करेगा।
बाइट ओम प्रकाश धनखड़ कृषि मंत्री।
प्रदीप धनखड़ 
बहादुरगढ़।

Link--------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/0c7d780371a8a6042f71e6c73487ee9f20190412061154/d1e0a9540823a56aad32b91b1396917620190412061154/27c996
2 files 
omparkash dhankhar byte omparkash dhaknhar Krishi mantri.wmv 
omparkash dhankhar 1.mp4 
Last Updated : Apr 12, 2019, 3:36 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.