झज्जर: पिछले चार दिनों से झज्जर के श्रीराम पार्क में चल रहे एमबीबीएस के छात्रों का धरना और आमरण अनशन कार्यक्रम में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया. धरना दे रहे छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे सूबे के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ को छात्रों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा.
इसी बीच एक लड़की के ऊपर हाथ उठाने की बात भी सामने आई. पीड़ित लड़की ने आरोपी लगाया कि मंत्री के साथ आए सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं पर हाथ उठाया है. पीड़ित छात्रा ने आरोपी लगाया कि ओपी धनखड़ के साथ आए सुरक्षाकर्मियों ने तीन छात्राओं के ऊपर हाथ उठाया है. छात्राओं ने सरकार से सवाल भी किया कि ऐसे बेटी बचाई जाती है क्या.
छात्रा ने बताया कि मंत्री ओपी धनखड़ ने उनसे कहा है कि वो पहले धरना खत्म करें फिर आगे की बात की जाएगी. साथ ही छात्रा ने बताया कि ओपी धनखड़ ने कहा है कि 20 सितंबर के बाद आपकी समस्या के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
छात्र हुए उग्र- ओपी धनखड़
मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि वो छात्रों से मिलने धरनास्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि वो तो छात्रों का मामला सुलझाने गए थे कि अचानक वे उग्र हो गए. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से बात की है और ये मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.
धरने का कारण
आपको बता दें कि गुरावड़ा स्थित वर्ल्ड कालेज के एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र पिछले चार-पांच दिनों से धरना और आमरण अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने इस मामले में राष्टृपति, प्रधानमंत्री, सीजेआई और सीएम हरियाणा को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु तक की मांग की है.
उनका कहना है कि संस्थान की लापरवाही के कारण उनका भविष्य काला नजर आ रहा है. संस्थान की ओर से उनको पढ़ाने के लिए न प्रोफेसर हैं और न ही लैब. इस मामले में डीसी झज्जर दोनों पक्षों को सुन चुके हैं मगर नतीजा अभी तक शून्य है.
सोशल मीडिया पर हो रही है मंत्री की निंदा
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="सोशल मीडियो पर ओपी धनखड़ को घोर निंदा की जा रही है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने ट्वीट कर लिखा कि. ''बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनकड़ ने धरने पर बैठी लडकियों को पिटवाया!''
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनकड़ ने धरने पर बैठी लडकियों को पिटवाया!!
— Chiranjeev Rao (@Chiranjeev_INC) September 6, 2019
भाजपा भगाओ हरियाणा बचाओ!! pic.twitter.com/kAfGV9iJFS
">बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनकड़ ने धरने पर बैठी लडकियों को पिटवाया!!
— Chiranjeev Rao (@Chiranjeev_INC) September 6, 2019
भाजपा भगाओ हरियाणा बचाओ!! pic.twitter.com/kAfGV9iJFS
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनकड़ ने धरने पर बैठी लडकियों को पिटवाया!!
— Chiranjeev Rao (@Chiranjeev_INC) September 6, 2019
भाजपा भगाओ हरियाणा बचाओ!! pic.twitter.com/kAfGV9iJFS