झज्जर: हरियाणा में लॉकडाउन के चलते इन दिनों शराब की बिक्री बंद है. लेकिन इसका फायदा तस्कर खूब उठा रहे हैं. जिला पुलिस ने एक ऐसे ट्रक को पकड़ा है,जिसमें दिखावे के लिए तो प्याज के कट्टे लाद रखे थे. लेकिन उनमें भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखी हुई थी. पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रमोद पुत्र राजेंद्र, निवासी माछरी गांव जिला सोनीपत के तौर पर हुई है.
सल्हावास पुलिस को एक सूचना मिली की एक ट्रक में शराब छिपाकर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने छापा मार कर इस ट्रक को पकड़ लिया. जब इसकी तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए.
ट्रक में दिखावे के तौर पर प्याज लादी गई थी. लेकिन प्याज के कट्टों को हटाते ही उसके पीछे भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां दिखी. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा है.
डीएसपी रणबीर सिंह ने बताया कि अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपी और इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे झज्जर अदालत में पेश किया. जहां आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी से साजिश में शामिल अन्य दोषियों के बारे में पता किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सिरसाः लॉकडाउन में फसल की कटाई के साथ खेत में पढ़ाई कर रहे छात्र