झज्जर: हरियाणा बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर ओम प्रकाश धनखड़ ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है. ओपी धनथड़ ने कहा कि देश में बीजेपी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें साधारण कार्यकर्ताओं को असाधारण दायित्व दिए जाते हैं.
धनखड़ ने बताया कि बीजेपी ने 1996 में मुझे प्रदेश महामंत्री का दायित्व दिया था, मुझे दो बार प्रदेश में महामंत्री रहने का मौका मिला, मैं जिला अध्यक्ष भी रहा हूं. मुझे राष्ट्रीय सचिव का दयित्व मिल चुका है तथा विभिन्न प्रदेशों का प्रभारी भी रहा. किसान मोर्चा का दो बार अध्यक्ष रहा. अब ये जिम्मेदारी मिली है.
सुभाष बराला की जगह ली
बता दें कि ओपी धनखड़ से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर सुभाष बराला तैनात थे. अब पार्टी की ओर से बराला को हटाकर ओपी धनखड़ को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बराला 2019 विधानसभा चुनाव में टोहाना से चुनाव हार गए थे.
ओपी घनखड़ ही क्यों ?
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि हरियाणा में जातीय समीकरण साधने के लिए अब बीजेपी को प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर एक जाट नेता की ही आवश्यकता थी. क्योंकि वे गैर जाट को मुख्यमंत्री बना चुकी है. इसलिए कैप्टन अभिमन्यु का नाम भी इस दौड़ में था लेकिन ओपी धनखड़ ने बाजी मारी. हरियाणा की राजनीति में पूर्व कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ बड़ा नाम है. ओपी धनखड़ की पकड़ सिर्फ राज्य की राजनीति ही नहीं, बल्कि केंद्र में भी अच्छी है.
ये भी पढ़ें- जानिए अब तक कौन-कौन रहा हरियाणा भाजपा का अध्यक्ष