ETV Bharat / state

क्राइम कंट्रोल करने के लिए एसपी का आइडिया, बैंकों के बाहर लगेगा पत्ते खेलने वाले बुजुर्गों का अड्डा - loot

बैकों पर लूट, चोरी, डकैती और छिना झपटी वारदातें अक्सर सामने आती रहती हैं. इनपर नकेल कसने के लिए पुलिस ने अलग ही तरकीब लगाई है.

कांसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 9:29 PM IST

झज्जर: जिला पुलिस ने बैंक में होने वाली चोरी और डकैती की घटनाओं को रोकने के लिए अनोखा तरीका खोज निकाला है. एसपी झज्जर अशोक कुमार ने कहा कि दूर-दराज के इलाके वाले बैंक जहां कर्मचारियों की संख्या काफी कम होती है, वहां पर बुजुर्गों की बैंक ताश खेलने की व्यवस्था की जाएगी.

बैकों पर लूट, चोरी, डकैती और छिना झपटी वारदातें अक्सर सामने आती रहती हैं. इनपर नकेल कसने के लिए पुलिस ने अलग ही तरकीब लगाई है.

जानकारी देते हुए एसपी

पुलिस बैंकों के सामने बुजुर्गों के ताश खेलने की व्यवस्था करने जा रही है. पुलिस का ये आइडिया अपराध की वारदातों को कम करने के लिए है. एसपी का कहना है कि बैंक के बाहर अपराध करने वाला जानकारों को देखकर वारदात करने के लिए सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.

एसपी ने कहा कि इससे इलाके के युवा वहां क्राइम करने से हिचकेंगे. इसके अलावा उन्होंने जिले में लोस चुनाव शाांतिपूर्वक कराने के लिए उचित बंदोबस्त कराने का और जिले के मोस्टवांटेडों की पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही.

झज्जर: जिला पुलिस ने बैंक में होने वाली चोरी और डकैती की घटनाओं को रोकने के लिए अनोखा तरीका खोज निकाला है. एसपी झज्जर अशोक कुमार ने कहा कि दूर-दराज के इलाके वाले बैंक जहां कर्मचारियों की संख्या काफी कम होती है, वहां पर बुजुर्गों की बैंक ताश खेलने की व्यवस्था की जाएगी.

बैकों पर लूट, चोरी, डकैती और छिना झपटी वारदातें अक्सर सामने आती रहती हैं. इनपर नकेल कसने के लिए पुलिस ने अलग ही तरकीब लगाई है.

जानकारी देते हुए एसपी

पुलिस बैंकों के सामने बुजुर्गों के ताश खेलने की व्यवस्था करने जा रही है. पुलिस का ये आइडिया अपराध की वारदातों को कम करने के लिए है. एसपी का कहना है कि बैंक के बाहर अपराध करने वाला जानकारों को देखकर वारदात करने के लिए सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.

एसपी ने कहा कि इससे इलाके के युवा वहां क्राइम करने से हिचकेंगे. इसके अलावा उन्होंने जिले में लोस चुनाव शाांतिपूर्वक कराने के लिए उचित बंदोबस्त कराने का और जिले के मोस्टवांटेडों की पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही.

बुजुर्गों को ताश खिलाकर बैंक बचाएगी झज्जर पुलिस-एसपी
केके गुलिया हत्याकांड में अहम खुलासा
झज्जर
एंकर
झज्जर पुलिस ने बैंक में होने वाली चोरी और डकैती की घटनाओं को रोकने के लिए नायाब तरीका निकाला है। यह खुलासा खुद एसपी झज्जर अशोक कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में किया। उन्हाेंने कहा कि दूर दराज के इलाके वाले बैंक जहां कर्मचारियों की संख्या काफी कम होती है, वहां पर यह प्रयोग करने की पहल पुलिस करेगी। पहल के दौरान इलाके का एसएचओ बैंक मैनेजर से मिलकर इलाके के लोगों के लिए बैंक के सामने तख्त, ताश व पानी का इंतजाम कराएगा और लोगों ने अनुरोध करेगा की वह बैंक के सामने बैठकर ताश खेलें। 
उन्होंने कहा की इससे इलाके के युवा वहां क्राइम करने से हिचकेंगे। इसके अलावा एसपी ने जिला में लोस चुनाव शाांतिपूर्वक कराने के लिए उचित बंदोबस्त कराने का और जिला के मोस्टवांटेडों की पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने की भी बात कही। एसपी ने हाल ही में झज्जर में हुए धम्रेंद्र गुलिया उर्फ केके के हत्याकांड का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया की जेल में बैठे गैंगस्टर नरेश उर्फ सेठी ने इसे अंजाम दिलाया है और इसमें झज्जर व सोनीपत के कई युवक शामिल हैं। सेठी को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है और उसने काफी चौकाने वाले खुलासे किए हैं, जिन्हें अभी बताया नहीं जा सकता। एसपी ने कहा की मृतक केके गुलिया में खुलाया हुआ है की वह रवि नाम के शख्स के पैसे नहीं दे रहा था और उसका एक झगड़ा पार्किंग को लेकर भी हुआ था। इन लोगों ने सेठी से संपर्क साधा था। 
5 मोस्टवांडेड पकड़े 12 अभी फरार
एसपी अशोक कुमार ने बताया की झज्जर पुलिस की डायरी में 17 मोस्टवांटेड अपराधी हैं, जिनमें से 5 को पकड़ा जा चुका है और 12 अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं। उन्होंने कहा की पुलिस पकड़ से फरार मुख्य अपराधियों में नामी गैंगस्टर मेनपाल भी शामिल है और सीआईए की टीम को इन्हें धर दबाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। एसपी ने बताया की 15 मार्च से 30 मार्च तक पुलिस ने अवैध असलाह को पकड़ने के लिए भी विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसके अलावा पटाखा चलाने वाली बुलेट बाइक, टिृपल राइडिंग व बिना हैलमेट के लोगों को पकड़ने पर भी पुलिस का पूरा ध्यान रहेगा।
बाइट-एसपी अशोक कुमार
प्रदीप धनखड़ 
झज्जर

Link----------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/35c5e8b2b1bd3476298053779213a77e20190315094541/204161700b162471495926ba36224f6720190315094541/a74984
12 files 
15 MARCH JHAJJAR NEWS POLICE JJR SP PC BYTE- SP JJR ASHOK KUMAR -3.mp4 
15 MARCH JHAJJAR NEWS POLICE JJR SP PC BYTE- SP JJR ASHOK KUMAR -9.mp4 
15 MARCH JHAJJAR NEWS POLICE JJR SP PC BYTE- SP JJR ASHOK KUMAR -7.mp4 
15 MARCH JHAJJAR NEWS POLICE JJR SP PC BYTE- SP JJR ASHOK KUMAR -10.mp4 
15 MARCH JHAJJAR NEWS POLICE JJR SP PC BYTE- SP JJR ASHOK KUMAR -6.mp4 
+ 7 more



-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.