झज्जर: जिले में बुधवार से सरसों की फसल की खरीद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लॉकडाउन में पूरी सजगता के साथ प्रशासन की ओर से सरसों की खरीद शुरू कर दी गई है. जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रशासन से संबंधित अधिकारियों ने खरीद प्रक्रिया का आगाज किया.
जिला उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन रबी सीजन की फसलों की खरीद को लेकर पूरी तरह तैयार है. झज्जर में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह खरीद प्रक्रिया के नोडल अधिकारी हैं और वे सभी खरीद केंद्रों की मोनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि झज्जर में 9 खरीद केंद्रों पर सरसों की आवक शुरू हो गई है.
ये भी जानें- कैथल: नगर परिषद की मीटिंग में कर्मचारी ही उड़ा रहे प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां
सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के मद्देनजर चल रहे लॉकडाउन में निर्धारित नियमों की अनुपालना प्रभावी ढंग से खरीद केंद्रों पर करवाई जा रही है. सैनेटाइजर सहित थर्मल स्केनिंग करवाकर सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा जा रहा है. खरीद मंडी में आने-जाने वाले हर शख्स की जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि पंजीकृत किसान जिन्हें एसएमएस या कॉल से सूचित किया जा रहा है, केवल उन्हीं किसानों को गेट पास दिया जा रहा है और उनकी सरसों की फसल खरीदी जा रही है.