झज्जर:आपसी रंजिश के चलते युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने पहले युवक को बेरहमी से पीटा. फिर उस पर चाकू और तलवार से कई बार किए. इसके बाद बदमाशों ने युवक की छाती में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर फिलहाल 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए.