झज्जर: जिले में रबी फसल की खरीद के लिए बने 10 खरीद केंद्रों पर गेहूं की फसल खरीद प्रक्रिया जारी है. प्रशासन की ओर से गठित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरंतर जिले के सभी खरीद केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है और खरीद प्रक्रिया की अपडेट रिपोर्ट ली जा रही है.
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक मनीषा मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक कुल 1,20,129 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है. उन्होंने खरीद एजेंसी के आंकड़ों का ब्यौरा देते हुए बताया कि झज्जर अनाज मंडी में 38,789 मीट्रिक टन, बादली अनाज मंडी में 5,562 मीट्रिक टन, ढाकला में 10,593 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 15,444 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद अबतक हो चुकी है.
ये भी पढ़िए: किसानों से धोखा या लापरवाही: इंद्री अनाज मंडी में नहीं मिला बारदाना, खुले में सड़कों पर रखा गेहूं
इसके अलावा मातनहेल अनाज मंडी में 16,742 मीट्रिक टन, माजरा डी में 12,852 मीट्रिक टन, छारा में 7,774 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 3,538 मीट्रिक टन, आसौदा में 4,361 मीट्रिक टन और पाटोदा खरीद केंद्र पर अब तक 4,474 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद करते हुए उठान प्रक्रिया प्रभावी ढंग से जारी है.