झज्जर: जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि कभी दिनदहाड़े बाजार में ज्वेलर्स शॉप पर पिस्तौल की नोक पर लूट की जाती है, तो कभी शटर उखाड़कर दुकान में चोरी. अब बदमाशों ने एटीएम को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.
जिले के जसौर खेड़ी गांव में पीएनबी बैंक के एटीएम में बदमाशों ने सेंध लगाई है और गैस कटर से एटीएम काटकर 11 लाख रूपयों की लूट को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि काले रंग की गाड़ी में आए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: पति की हार्ट अटैक से हुई मौत, फिर पत्नी ने जो किया जानकर सहम जाएंगे आप!
सबसे पहले उन्होंने गैस कटर से एटीएम मशीन को काटा फिर उसके बाद एटीएम से कैश निकाल कर फरार हो गए. शातिर बदमाशों ने पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी को सप्रे से खराब कर दिया किया और इसके बाद एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर 11 लाख रूपयों पर हाथ साफ किया, वहीं एटीएम में कोई गार्ड भी तैनात नहीं था.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: ट्रैक्टर ओवर टेक करते समय कार चालक ने दो मजदूरों को कुचला, एक की मौत दूसरा गंभीर
फिलहाल पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और एटीएम में लगे सीसीटीवी की फुटेज धुंधली दिखाई दे रही है जिसमें दो आरोपी दिखाई दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.