झज्जर: मनोहर सरकार के आदेश पर लोगों को रोजगार देने के कुछ रास्ते खुल गए हैं. झज्जर में कुछ दुकानें, उद्योग धंधे सहित मनरेगा का काम चालू हो गया है. प्रशासन की ओर से मनरेगा मजदूरों का पूरा खयाल रखा जा रहा है. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि...
जिले में मनरेगा के तहत जारी कार्यों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सरपंच के माध्यम से ये सुनिश्चित किया जा रह है कि मजदूर कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मुंह को मास्क या कपड़े से ढककर रखें और अपने हाथ साबुन से धोएं. इसके अलावा ये भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि मौके पर तंबाकू, बीड़ी या गुटखे का प्रयोग कोई ना करे. वहीं अनाज मंडियों में भी मार्केट कमेटी के अधिकारियों को भी श्रमिकों की सुविधा के लिए आवश्य दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं.
आर्थिक सहयोग के साथ बढ़ेंगे विकास कार्य
उपायुक्त ने बताया कि मनरेगा के तहत पात्र व्यक्तियों को आर्थिक सहयोग मिलेगा. इसके साथ ही विकास के कामों को आगे बढ़ाया जा रहा है. जिले के अनेक गांव में तालाब की खुदाई, जल घरों की सफाई, पार्क एवं व्यायायशाला का विकास, ग्रामीण कनेक्टिविटी, भरत भरना आदि काम चालू किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स
वहीं अन्य पंचायतों में भी लॉकडाउन के दौरान एक ओर जहां विकास परियोजनाएं जारी हैं, वहीं जरूरत के समय श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं. फसल खरीद आरंभ करने के लिए जब श्रमिकों की मांग आई तो करीब 750 श्रमिकों ने काम करने की इच्छा जताई. उसके उपरांत अन्य पंचायतों से भी 200 से अधिक श्रमिक काम करने के लिए इच्छुक नजर आए.