झज्जर: बहादुरगढ़ में एक प्रेमी युगल ने शनिवार को एनसीआर माइनर में कूदकर अपनी जान दे दी. दोनों राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले थे. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया है.
बता दें कि मामला बहादुरगढ़ के बादली कस्बे का है. जहां से गुजर रही एनसीआर माइनर के किनारे एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद बादली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. कुछ देर बाद माइनर में एक युवक और युवती के शव तैरते हुए दिखाई दिए. जिन्हें बाहर निकाला गया.
मोबाइल फोन के जरिए दोनों के परिजनों से संपर्क साधा गया तो पता चला कि युवक और युवती राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले थे और वीरवार दोपहर को दोनों घर से लापता हो गए थे. परिजनों ने उन्हें ढूंढने का भी प्रयास किया था, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका था.
बताया जा रहा है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है. मृतक युवक 27 साल का था और वो नजफगढ़ के एक मंदिर में पुजारी का काम करता था. वहीं 25 वर्षीय युवती शादीशुदा थी. पुलिस ने फिलहाल आईपीसी की धारा-174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, युवक और युवती के परिजन एक दूसरे को आपस में नहीं जानते. आपस में दूरी बनाने के साथ-साथ वे मीडिया से भी दूरी बनाए हुए हैं.