ETV Bharat / state

दो दिन से लापता था प्रेमी जोड़ा, फिर आई ये खबर - बहादुरगढ़

युवक और युवती राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले थे और वीरवार से दोनों घर से लापता थे.

प्रेमी युगल ने एनसीआर माइनर में  कूदकर जान दी
author img

By

Published : May 11, 2019, 8:52 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ में एक प्रेमी युगल ने शनिवार को एनसीआर माइनर में कूदकर अपनी जान दे दी. दोनों राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले थे. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया है.

बता दें कि मामला बहादुरगढ़ के बादली कस्बे का है. जहां से गुजर रही एनसीआर माइनर के किनारे एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद बादली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. कुछ देर बाद माइनर में एक युवक और युवती के शव तैरते हुए दिखाई दिए. जिन्हें बाहर निकाला गया.

मोबाइल फोन के जरिए दोनों के परिजनों से संपर्क साधा गया तो पता चला कि युवक और युवती राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले थे और वीरवार दोपहर को दोनों घर से लापता हो गए थे. परिजनों ने उन्हें ढूंढने का भी प्रयास किया था, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका था.

प्रेमी युगल ने एनसीआर माइनर में कूदकर जान दी

बताया जा रहा है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है. मृतक युवक 27 साल का था और वो नजफगढ़ के एक मंदिर में पुजारी का काम करता था. वहीं 25 वर्षीय युवती शादीशुदा थी. पुलिस ने फिलहाल आईपीसी की धारा-174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, युवक और युवती के परिजन एक दूसरे को आपस में नहीं जानते. आपस में दूरी बनाने के साथ-साथ वे मीडिया से भी दूरी बनाए हुए हैं.

झज्जर: बहादुरगढ़ में एक प्रेमी युगल ने शनिवार को एनसीआर माइनर में कूदकर अपनी जान दे दी. दोनों राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले थे. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया है.

बता दें कि मामला बहादुरगढ़ के बादली कस्बे का है. जहां से गुजर रही एनसीआर माइनर के किनारे एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद बादली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. कुछ देर बाद माइनर में एक युवक और युवती के शव तैरते हुए दिखाई दिए. जिन्हें बाहर निकाला गया.

मोबाइल फोन के जरिए दोनों के परिजनों से संपर्क साधा गया तो पता चला कि युवक और युवती राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले थे और वीरवार दोपहर को दोनों घर से लापता हो गए थे. परिजनों ने उन्हें ढूंढने का भी प्रयास किया था, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका था.

प्रेमी युगल ने एनसीआर माइनर में कूदकर जान दी

बताया जा रहा है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है. मृतक युवक 27 साल का था और वो नजफगढ़ के एक मंदिर में पुजारी का काम करता था. वहीं 25 वर्षीय युवती शादीशुदा थी. पुलिस ने फिलहाल आईपीसी की धारा-174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, युवक और युवती के परिजन एक दूसरे को आपस में नहीं जानते. आपस में दूरी बनाने के साथ-साथ वे मीडिया से भी दूरी बनाए हुए हैं.

प्रेमी युगल ने एनसीआर माइनर में कूद कर दी जान।
नजफगढ़ के रहने वाले हैं दोनों।
बादली क्षेत्र से गुजर रही एनसीआर माइनर में की आत्महत्या।
वीरवार दोपहर से दोनों घर से थे लापता।
माइनर के पास मोटरसाइकिल और 2 मोबाइल मिलने से पुलिस ने तलाश को थी शुरू।
दोनों के शव हुए बरामद।
पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में चल रहा है पोस्टमार्टम।
पुलिस मामले की जांच में जुटी।

एंकर:-
बहादुरगढ़ में  एक प्रेमी युगल  ने  एनसीआर माइनर में  कूद कर अपनी जान दे दी। दोनों  राजधानी दिल्ली के  नजफगढ़  के रहने वाले  थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया है। मामला बहादुरगढ़ के बादली कस्बे का है। जहाँ से गुजर रही एनसीआर माइनर के किनारे एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद बादली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। कुछ देर बाद माइनर में एक युवक और युवती के शव तैरते हुए दिखाई दिए। जिन्हें बाहर निकाला गया मोबाइल फोन के जरिए दोनों के परिजनों से संपर्क साधा गया तो पता चला कि युवक और युवती राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले थे और वीरवार दोपहर को दोनों घर से लापता हो गए थे। परिजनों ने उन्हें ढूंढने का भी प्रयास किया था। लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका था। बताया जा रहा है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। मृतक युवक 27 साल का था और वह नजफगढ़ के एक मंदिर में पुजारी का काम करता था। वहीं 25 वर्षीय युवती शादीशुदा थी। पुलिस ने फिलहाल आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही युवक और युवती के परिजन एक दूसरे को आपस में नहीं जानते। आपस में दूरी बनाने के साथ-साथ वे मीडिया से भी दूरी बनाए हुए हैं।
बाइट:- राजेश कुमार पुलिस जांच अधिकारी।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।

Link----------------------
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/06ac5ae8e5e849da922549ddddb8b30820190511060324/00c9eba8da6ad4bbe65bec96a8a0cb4a20190511060324/43a5d8
4 files 
love sucide 2.jpg 
love sucide 1.mp4 
love sucide 3.jpg 
love sucide Rajesh Police I.O.mp4 


-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.