ETV Bharat / state

झज्जर: 1,43,784 मीट्रिक टन गेहूं और 39,995 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

झज्जर में अब तक 143784 मीट्रिक टन गेहूं और 39995 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है. जिला उपायुक्त ने बताया कि सभी मंडियों और खरीद केंद्रों से नियमित उठान के निर्देश संबंधित खरीद एजेंसी को दिए गए हैं.

jhajjar wheate and mustard crop purchase update
jhajjar wheate and mustard crop purchase update
author img

By

Published : May 9, 2020, 11:18 PM IST

झज्जर: जिले में इस बार रबी फसल की बंपर पैदावारी हुई है. जितेंद्र कुमार ने कहा कि झज्जर की मंडियों में अब तक 143784 मीट्रिक टन गेहूं और 39995 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सभी मंडियों और खरीद केंद्रों से नियमित उठान के निर्देश संबंधित खरीद एजेंसी को दिए गए हैं.

जिला उपायुक्त ने खरीद एजेंसी के आकड़ों का ब्यौरा देते हुए बताया कि शुक्रवार देर सांय तक झज्जर के खरीद केंद्रों पर कुल 143784 मीट्रिक टन गेहूं और 39995 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई हैं.

ये है गेहूं की खरीद

  • झज्जर अनाज मंडी में 19329 मीट्रिक टन
  • कबलाना में 4535 मीट्रिक टन
  • भदाना में 2842 मीट्रिक टन
  • बादली में 2934 मीट्रिक टन
  • मुनीमपुर में 3047 मीट्रिक टन
  • ढाकला में 3120 मीट्रिक टन
  • अंबोली में 2003 मीट्रिक टन
  • तूंबाहेड़ी में 1036 मीट्रिक टन
  • सुबाना में 8857 मीट्रिक टन
  • पाटौदा में 2837 मीट्रिक टन
  • बेरी अनाज मंडी में 26085 मीट्रिक टन
  • डीघल में 1306 मीट्रिक टन
  • बरहाना में 1478 मीट्रिक टन
  • शेरिया में 516 मीट्रिक टन
  • पलड़ा में 3447 मीट्रिक टन
  • मातनहेल अनाज मंडी में 11265 मीट्रिक टन
  • बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 563 मीट्रिक टन

उपायुक्त ने बताया कि इसके 39995 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है.

  • झज्जर में 6882 मीट्रिक टन सरसों खरीद
  • बेरी अनाज मंडी में 4391 मीट्रिक टन
  • ढाकला में 5910 मीट्रिक टन
  • मातनहेल में 7753 मीट्रिक टन
  • बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 2136 मीट्रिक टन
  • लडायन खरीद केंद्र पर 3575 मीट्रिक टन
  • बिरहोड़ में 3354 मीट्रिक टन
  • बादली में 3489 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है

झज्जर: जिले में इस बार रबी फसल की बंपर पैदावारी हुई है. जितेंद्र कुमार ने कहा कि झज्जर की मंडियों में अब तक 143784 मीट्रिक टन गेहूं और 39995 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सभी मंडियों और खरीद केंद्रों से नियमित उठान के निर्देश संबंधित खरीद एजेंसी को दिए गए हैं.

जिला उपायुक्त ने खरीद एजेंसी के आकड़ों का ब्यौरा देते हुए बताया कि शुक्रवार देर सांय तक झज्जर के खरीद केंद्रों पर कुल 143784 मीट्रिक टन गेहूं और 39995 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई हैं.

ये है गेहूं की खरीद

  • झज्जर अनाज मंडी में 19329 मीट्रिक टन
  • कबलाना में 4535 मीट्रिक टन
  • भदाना में 2842 मीट्रिक टन
  • बादली में 2934 मीट्रिक टन
  • मुनीमपुर में 3047 मीट्रिक टन
  • ढाकला में 3120 मीट्रिक टन
  • अंबोली में 2003 मीट्रिक टन
  • तूंबाहेड़ी में 1036 मीट्रिक टन
  • सुबाना में 8857 मीट्रिक टन
  • पाटौदा में 2837 मीट्रिक टन
  • बेरी अनाज मंडी में 26085 मीट्रिक टन
  • डीघल में 1306 मीट्रिक टन
  • बरहाना में 1478 मीट्रिक टन
  • शेरिया में 516 मीट्रिक टन
  • पलड़ा में 3447 मीट्रिक टन
  • मातनहेल अनाज मंडी में 11265 मीट्रिक टन
  • बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 563 मीट्रिक टन

उपायुक्त ने बताया कि इसके 39995 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है.

  • झज्जर में 6882 मीट्रिक टन सरसों खरीद
  • बेरी अनाज मंडी में 4391 मीट्रिक टन
  • ढाकला में 5910 मीट्रिक टन
  • मातनहेल में 7753 मीट्रिक टन
  • बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 2136 मीट्रिक टन
  • लडायन खरीद केंद्र पर 3575 मीट्रिक टन
  • बिरहोड़ में 3354 मीट्रिक टन
  • बादली में 3489 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.