ETV Bharat / state

बारिश से परेशान आंंदोलनकारी किसानों ने टिकरी बॉर्डर पर शुरू किया पक्का निर्माण - किसान आंदोलन मौसम की मार

बारिश से परेशान किसानों ने मजबूत ठिकाना बनाने के लिए सड़क किनारे ईंटों से पक्का निर्माण शुरू कर दिया. किसानों के इस निर्माण से स्थानीय लोग भी हैरान हैं.

jhajjar-troubled-by-the-rain-farmers-started-concrete-construction-on-the-tikri-border
बारिश से परेशान आंंदोलनकारी किसानों ने टिकरी बॉर्डर पर शुरू किया पक्का निर्माण
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 6:38 PM IST

झज्जर: लगातार 40 दिनों से आंदोलन कर रहे किसान सड़कों पर रह रहे हैं. वहीं पिछले दो दिनों से हो रही बरसान ने अब किसानों की व्यवस्था बिगाड़ दी है. टिकरी बॉर्डर पर किसानों के कहीं तंबू उखड़ गए हैं, कहीं चूल्हे और ईंधन भीग गया.

बूंदाबांदी तो तीन दिन से जारी थी, मगर सोमवार व मंगलवार की पूरी रात ही रुक-रुककर बारिश हुई. जिससे जो चूल्हा सुबह-शाम जलता था, वह मंगलवार को अधिकतर जगह ठंडा रहा. किसानों ने इधर-उधर लंगर की तरफ रुख किया. लंगरों में भी रोटी-सब्जी पर ही ध्यान दिया गया है.

jhajjar troubled by the rain, farmers started concrete construction on the tikri border
रहने के लिए पक्का ठिकाना बनाते हुए किसान

मौसम की मार से परेशान अब किसानों ने औद्योगिक क्षेत्र में मजबूत ठिकाना बनाने के लिए सड़क किनारे ईंटों से पक्का निर्माण शुरू कर दिया. किसानों के इस निर्माण से स्थानीय लोग भी हैरान हैं. हालांकि पुलिस-प्रशासन ने अभी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है.

ग्रामीण रास्तों से दिल्ली जाना हुआ और मुश्किल

टीकरी बॉर्डर तो बंद है, ऐसे में दिल्ली जाने के लिए बहुत से लोग ग्रामीण रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन लगातार बारिश के बाद वहां पर दिक्कत आ रही है. ऐसे में किसानों के लिए ये वक्त का मुश्किलभरा है.

झज्जर: लगातार 40 दिनों से आंदोलन कर रहे किसान सड़कों पर रह रहे हैं. वहीं पिछले दो दिनों से हो रही बरसान ने अब किसानों की व्यवस्था बिगाड़ दी है. टिकरी बॉर्डर पर किसानों के कहीं तंबू उखड़ गए हैं, कहीं चूल्हे और ईंधन भीग गया.

बूंदाबांदी तो तीन दिन से जारी थी, मगर सोमवार व मंगलवार की पूरी रात ही रुक-रुककर बारिश हुई. जिससे जो चूल्हा सुबह-शाम जलता था, वह मंगलवार को अधिकतर जगह ठंडा रहा. किसानों ने इधर-उधर लंगर की तरफ रुख किया. लंगरों में भी रोटी-सब्जी पर ही ध्यान दिया गया है.

jhajjar troubled by the rain, farmers started concrete construction on the tikri border
रहने के लिए पक्का ठिकाना बनाते हुए किसान

मौसम की मार से परेशान अब किसानों ने औद्योगिक क्षेत्र में मजबूत ठिकाना बनाने के लिए सड़क किनारे ईंटों से पक्का निर्माण शुरू कर दिया. किसानों के इस निर्माण से स्थानीय लोग भी हैरान हैं. हालांकि पुलिस-प्रशासन ने अभी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है.

ग्रामीण रास्तों से दिल्ली जाना हुआ और मुश्किल

टीकरी बॉर्डर तो बंद है, ऐसे में दिल्ली जाने के लिए बहुत से लोग ग्रामीण रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन लगातार बारिश के बाद वहां पर दिक्कत आ रही है. ऐसे में किसानों के लिए ये वक्त का मुश्किलभरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.