ETV Bharat / state

झज्जर: कोरोना वायरस से यात्रियों की सुरक्षा के लिए रोडवेज विभाग के पुख्ता इंतजाम - कोरोना वायरस झज्जर रोडवेज विभाग

झज्जर रोडवेज विभाग की तरफ से यात्रियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बसों में भी लोगों से सोशल डिस्टेंस अपनाने की अपील की गई है. अगर कोई यात्री बस में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

jhajjar roadways department arrangement for safety of passengers from corona virus
jhajjar roadways department arrangement for safety of passengers from corona virus
author img

By

Published : May 23, 2020, 10:24 AM IST

झज्जर: लॉकडाउन 4 में मिली राहत और सरकार की घोषणा के बाद झज्जर रोडवेज विभाग ने बसों के संचालन की तैयारियां शुरू कर दी है. कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए रोडवेज विभाग ने बस स्टैंड परिसर में अनेक प्रयास किए हैं. राउंड सर्कल, सीटिंग प्लान के अलावा बस स्टैंड परिसर में हैंड वॉस करने के लिए स्पेशल वॉटर टैंक लगाया गया है. जिसकी मदद से बिना हाथ लगाए यात्री हैंड वॉश कर सकते हैं.

रोडवेज विभाग विभाग की तरफ से यात्रियों को कोविड 19 से बचाव के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. हाथ धोने के लिए रोडवेज विभाग ने एक अनोखी तरकीब अपनाई है. यात्री अगर हाथ धोने जाएंगे, तो उन्हें नल या हैंडवॉश को हाथ लगाने की आवश्यकता नहीं है. यात्री के पैर के पास दो पुश बटन लगाए गए हैं.

कोरोना वायरस से यात्रियों की सुरक्षा के लिए रोडवेज विभाग ने किया पुख्ता इंतजाम

यात्री अपने पैर से एक बटन को दबाकर हैंड वॉश निकाल सकते हैं. तो वहीं पानी निकालने के लिए यात्रियों को दूसरे बटन को दबाना पड़ेगा. रोडवेज प्रशासन के अनुसार बस में बैठने से पहले सभी यात्रियों को हाथ धोना अनिवार्य है.

रोडवेज विभाग ने बस में बैठने को लेकर भी नई व्यवस्था की है. पहले रोडवेज के एक बस में 52 यात्री बैठ सकते थे. लेकिन अब सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए 30 यात्रियों को ही बस में बैठाया जाएगा. वहीं यात्रियों पर नजर रखने के लिए तीन उप निरीक्षक बस स्टैंड पर तैनात किए जाएंगे. अगर कोई यात्री सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: अब कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर और सनहित सरोवर पर नहीं कर सकेंगे पिंडदान

झज्जर: लॉकडाउन 4 में मिली राहत और सरकार की घोषणा के बाद झज्जर रोडवेज विभाग ने बसों के संचालन की तैयारियां शुरू कर दी है. कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए रोडवेज विभाग ने बस स्टैंड परिसर में अनेक प्रयास किए हैं. राउंड सर्कल, सीटिंग प्लान के अलावा बस स्टैंड परिसर में हैंड वॉस करने के लिए स्पेशल वॉटर टैंक लगाया गया है. जिसकी मदद से बिना हाथ लगाए यात्री हैंड वॉश कर सकते हैं.

रोडवेज विभाग विभाग की तरफ से यात्रियों को कोविड 19 से बचाव के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. हाथ धोने के लिए रोडवेज विभाग ने एक अनोखी तरकीब अपनाई है. यात्री अगर हाथ धोने जाएंगे, तो उन्हें नल या हैंडवॉश को हाथ लगाने की आवश्यकता नहीं है. यात्री के पैर के पास दो पुश बटन लगाए गए हैं.

कोरोना वायरस से यात्रियों की सुरक्षा के लिए रोडवेज विभाग ने किया पुख्ता इंतजाम

यात्री अपने पैर से एक बटन को दबाकर हैंड वॉश निकाल सकते हैं. तो वहीं पानी निकालने के लिए यात्रियों को दूसरे बटन को दबाना पड़ेगा. रोडवेज प्रशासन के अनुसार बस में बैठने से पहले सभी यात्रियों को हाथ धोना अनिवार्य है.

रोडवेज विभाग ने बस में बैठने को लेकर भी नई व्यवस्था की है. पहले रोडवेज के एक बस में 52 यात्री बैठ सकते थे. लेकिन अब सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए 30 यात्रियों को ही बस में बैठाया जाएगा. वहीं यात्रियों पर नजर रखने के लिए तीन उप निरीक्षक बस स्टैंड पर तैनात किए जाएंगे. अगर कोई यात्री सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: अब कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर और सनहित सरोवर पर नहीं कर सकेंगे पिंडदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.