झज्जर: हरियाणा के झज्जर में प्रदूषण के कारण हवा जहरीली हो गई है. लोगों का सांस लेना तक दुर्लभ हो गया है. शनिवार शाम के समय एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 अंक के पार हो गया था, जबकि रविवार दोपहर के समय एयर क्वालिटी इंडेक्स 293 दर्ज किया गया है. दरअसल, हवा में धूल के कणों की मात्रा अधिक हो गई है, क्योंकि जगह-जगह सड़कें टूटी पड़ी हैं. कंस्ट्रक्शन के काम चल रहे हैं, फैक्ट्रियां धुआं छोड़ रही हैं. इसके अलावा सड़कों पर चलने वाले वाहन खूब धूल उड़ा रहे हैं. जिससे आम जन परेशान हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Karnal Pollution Level: सीएम सिटी करनाल में 2 साल में कम हुए पराली जलाने के मामले, घटा प्रदूषण स्तर
वहीं, प्रदूषण बोर्ड नियंत्रण के मुताबिक, सोनीपत और बहादुरगढ़ देश के टॉप तीन प्रदूषित जिलों में शामिल हैं. यहां की हवा सांस लेने लायक नहीं है. जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. माना जाता है कि पराली उद्योगों के अवशेष जलाने व मौसम में बदलाव के कारण हरियाणा की हवा में प्रदूषण के कण बढ़ने लगे हैं. जिससे दिन ब दिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है.
झज्जर के लोगों का कहना है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है और आंखों में जलन कि शिकायत भी देखी जा रही है. जबकि बुजुर्गों के इससे ज्यादा परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल सर्दी का मौसम आते ही प्रदूषण स्तर बढ़ जाता है. जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए.
आपको बता दें कि 0-50 के बीच AQI अच्छा माना जाता है, जबकि 50-100 के बीच AQI संतोषजनक कहा जा सकता है और 101-200 के बीच AQI मीडियम होता है. वहीं, 201-300 के बीच AQI खराब माना जाता है. 301-400 के बीच AQI बेहद खराब माना जाता है जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी शिकायतें होने लगती है. वहीं, 401-500 के बीच AQI गंभीर माना जाता है.