झज्जर: साइबर सुरक्षा शाखा झज्जर व बहादुरगढ़ ने मोबाइल गुम होने की शिकायतों पर गहनता से छानबीन करते हुए मोबाइल फोनों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. साइबर सुरक्षा शाखा द्वारा 19 गुमशुदा मोबाइल फोन को सिर्फ बीते दिसंबर महीने में बरामद किया गया है. बरामद की गए मोबाइल फोन को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में एसपी श्री राजेश दुग्गल ने असल मालिकों को सौंपे. इनमें ना सिर्फ जिले के बल्कि दूसरे राज्यों के भी मोबाइल बरामद कर सौंपे गए.
एसपी राजेश दुग्गल ने बताया कि कि झज्जर पुलिस की साइबर शाखा को मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें मिलती रहती है. गुमशुदा मोबाइल फोन को बरामद करने व उनके असल मालिकों को सौंपने के संबंध में साइबर सुरक्षा शाखा को विशेष रूप से गहन कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए थे.
19 मोबाइल की कीमत लगभग 6 लाख रुपये
साइबर सुरक्षा शाखा की अलग-अलग टीमों द्वारा गुम हुए मोबाइल फोनों पर गहनता से जांच करते हुए 19 मोबाइल फोन की बरामदगी की गई है. साइबर शाखा द्वारा अभी तक कुल 19 मोबाइल फोन बरामद कर असल मालिकों को सौंपे जा चुके हैं. बरामद किए गए मोबाइल फोनों की कीमत करीब 6 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: पीएम मोदी के नाम इस बच्ची का संबोधन सुनकर बड़े-बड़े नेता रह जाएंगे दंग!
एसपी ने बताया कि मोबाइल गुमशुदगी की शिकायतों पर साइबर सेल की टीमों द्वारा आईईएमआई नंबर द्वारा मोबाइल फोन में इस्तेमाल किए गए सिम की सहायता से गुमशुदा मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया गया. जिससे गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी संभव हो सकी. पुलिस के स्तर पर इस प्रकार की शिकायतों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. वहीं सभी लाभार्थी झज्जर पुलिस का आभार व्यक्त करते नजर आए. लाभार्थियों ने कहा कि फोन में जो डाटा है. वो उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण था. इसलिए वो झज्जर पुलिस का धन्यवाद करते हैं.