झज्जर: बुलेट से पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वाले चालकों पर पुलिस विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वहीं ऐसे साइलेंसर लगाने वाले मकैनिक के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही हैं. इसी कड़ी में झज्जर पुलिस 57 बुलेट बाइकों को इंपाउंड किया है. इतना ही नहीं, बुलेट बाइक मालिक के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पानीपत: बुलेट बाइक में पटाखा बजाने वाला साइलेंसर लगाने वाले मकैनिकों पर भी कार्रवाई शुरू
आपको बता दें कि झज्जर पुलिस द्वारा यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने और पटाखा बजाते मोटरसाइकिलों की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
एसपी राजेश दुग्गल के निर्देशानुसार चलाए गए विशेष अभियान के तहत झज्जर यातायात पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा जिला के अलग-अलग स्थानों पर नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर अनेक वाहनों के चालान और इम्पाउंड किए गए. इसी कड़ी में 57 बुलेट बाइकों को झज्जर पुलिस ने पकड़ा है. इतना ही नहीं 34 हज़ार से लेकर 44 हज़ार जुर्माना भी लगाया गया है.
यातायात थाना प्रबंधक बहादुरगढ़ निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने तथा पटाखा बजाते बुलेट बाइकों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
सार्वजनिक एवं भीड़भाड़ वाले मार्गो और बाजारों में बुलेट पटाखा बाइकों के कारण आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के मद्देनजर एसपी राजेश दुग्गल द्वारा पटाखा बजाकर दहशत फैलाने वाले बुलेट मोटरसाइकिल चालको को काबू करके उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश किए गए थे. जिस पर गम्भीरता से कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: गोहाना पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल चालक का किया 56 हजार रुपये का चालान
बता दें कि जिला पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल द्वारा बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल के संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचना देने और पटाखा बजाते बुलेट मोटरसाइकिल को पकड़ने में पुलिस का सहयोग करने की अपील आमजन से की गई. जिसके बाद लोगों ने भी पुलिस को इसकी गुप्त सूचना देनी शुरू कर दी. अब पुलिस ने इन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.