झज्जर: बीती रात झज्जर में पतंजलि स्टोर पर हुई गोलीबारी को लेकर आज सुबह झज्जर शहर के दुकानदार व व्यापार जगत से जुड़े लोग पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल से मिले. उन्होंने शहर में सुरक्षा व्यवस्था कायम करने की मांग के साथ ही दुकानदार व व्यापार जगत से जुड़े लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए हथियार हेतु लाइसेंस मुहैया कराने की मांग की.
गौरतलब है कि बीती रात एक पतंजलि स्टोर पर दो आरोपियों ने पिस्तौल के बल पर लूट करने का प्रयास किया था, लेकिन स्टोर संचालक की सूझबूझ व बहादुरी के चलते उन्होंने लूट की वारदात को नहीं होने दिया.
दुकानदार ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से आरोपियों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी थी. जिसमें एक आरोपी को 3 गोलियां लगी व दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल आरोपी की गंभीर हालत देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया जहां उसका उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें- हिसार: 3550 नशीली गोलियों सहित 3 लोग गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने दुकानदार की बहादुरी के चलते उसे 2100 रुपये व एक प्रशंसा पत्र भेंट किया. साथ ही शहर वासियों को विश्वास दिलाया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सक्षम है और भविष्य में शहर के लोगों के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे.
बता दें कि, जिले में लगातार इस तरह की वारदातें बढ़ रही हैं. बहादुरगढ में भी पिस्तौल की नोक पर एक सुनार की दुकान में लूट का प्रयास किया गया था. बढ़ती घटनाओं को लेकर व्यापार जगत से जुड़े लोगों में भारी रोष बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- जींद सड़क हादसे में 2 बाइक सवार की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर