ETV Bharat / state

टिकरी बॉर्डर पर किसान कर रहे पक्का निर्माण, प्रशासन ने किसानों के साथ की बैठक - झज्जर में पक्के निर्माण

झज्जर में किसानों व प्रशासन की मीटिंग हुई..किसानों को पक्के निर्माण रोकने को लेकर प्रशासन ने बातचीत की..इधर प्रशासन और किसानों के बीच मीटिंग चल ही रही थी कि उधर टिकरी बॉर्डर पर किसानों द्वारा निर्माण कार्य चलता रहा.

Farmer's protest
Farmer's protest
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 7:09 PM IST

झज्जर : कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन को 113 दिन हो गए. चारों तरफ से दबाव के चलते तीन माह बाद प्रशासन ने किसानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

एसडीएम हितेंद्र कुमार ने किसान प्रतिनिधियों को मिनी सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में बुलाया था. इसमें एसडीएम ने किसानों के प्रतिनिधियों से टिकरी बॉर्डर पर लगाए जा रहे सबमर्सिबल बंद करने व पक्के निर्माण नहीं करने को कहा.

ये भी पढ़े- सिरसा में बोले किसान नेता, 'कोरोना वैक्सीन की आड़ लेकर अब बीजेपी नेता कर रहे हैं कार्यक्रम'

इस दौरान किसानों के प्रतिनिधियों ने मान भी लिया, लेकिन दूसरी तरफ टिकरी बॉर्डर पर पक्के मकान बनाने का काम जारी रहा. किसान प्रतिनिधि आज भी पक्के भवन तैयार कर रहे. हालांकि कुछ किसान नेताओें का कहना था कि किसानों को समझाएंगे. इस बारे में किसान प्रतिनिधियों ने एसडीएम को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़े- सिरसा में किसानों ने रिलायंस स्टोर करवाए बंद

बैठक में बॉर्डर पर किए जा रहे किसानों के पक्के निर्माण, बोरवेल नहीं करने पर बनी सहमति बन गई है. किसानों ने कहा संयुक्त मोर्चा पहले ही कह चुका है कि नहीं करेंगे पक्के निर्माण जो शुरू हो चुके हैं उन्हें भी रोका जाएगा.

किसान प्रतिनिधि अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रशासन से पीने के पानी, सफाई व्यवस्था, बिजली, शौचालय, फायर सेफ्टी के बन्दोबस्त करने समेत कई रखी मांग की हैं. जिसे प्रशासन ने मान लिया है.

झज्जर : कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन को 113 दिन हो गए. चारों तरफ से दबाव के चलते तीन माह बाद प्रशासन ने किसानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

एसडीएम हितेंद्र कुमार ने किसान प्रतिनिधियों को मिनी सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में बुलाया था. इसमें एसडीएम ने किसानों के प्रतिनिधियों से टिकरी बॉर्डर पर लगाए जा रहे सबमर्सिबल बंद करने व पक्के निर्माण नहीं करने को कहा.

ये भी पढ़े- सिरसा में बोले किसान नेता, 'कोरोना वैक्सीन की आड़ लेकर अब बीजेपी नेता कर रहे हैं कार्यक्रम'

इस दौरान किसानों के प्रतिनिधियों ने मान भी लिया, लेकिन दूसरी तरफ टिकरी बॉर्डर पर पक्के मकान बनाने का काम जारी रहा. किसान प्रतिनिधि आज भी पक्के भवन तैयार कर रहे. हालांकि कुछ किसान नेताओें का कहना था कि किसानों को समझाएंगे. इस बारे में किसान प्रतिनिधियों ने एसडीएम को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़े- सिरसा में किसानों ने रिलायंस स्टोर करवाए बंद

बैठक में बॉर्डर पर किए जा रहे किसानों के पक्के निर्माण, बोरवेल नहीं करने पर बनी सहमति बन गई है. किसानों ने कहा संयुक्त मोर्चा पहले ही कह चुका है कि नहीं करेंगे पक्के निर्माण जो शुरू हो चुके हैं उन्हें भी रोका जाएगा.

किसान प्रतिनिधि अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रशासन से पीने के पानी, सफाई व्यवस्था, बिजली, शौचालय, फायर सेफ्टी के बन्दोबस्त करने समेत कई रखी मांग की हैं. जिसे प्रशासन ने मान लिया है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.