झज्जर: कोविड-19 से बचाव के लिए उठाए गए लॉकडाउन के कदम में झज्जर जिला प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की उल्लेखनीय भागीदारी है. सामाजिक व धार्मिक संगठन अपना दायित्व प्रशासन के मार्गदर्शन में बेहतर ढंग से निभा रहे हैं.
यही कारण है कि झज्जर जिले में लॉकडाउन के दौरान एक भी व्यक्ति आपदा की स्थिति में भूखा नहीं रह रहा है. जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने झज्जर जिले के सभी सहयोगी धार्मिक व सामाजिक संगठन प्रतिनिधियों की बैठक में उनकी कार्यशैली की सराहना की.
सोमवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन लघु सचिवालय सभागार में हुआ. इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी प्रदेशभर के सभी जिलों में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित सामाजिक संगठन प्रतिनिधियों से बातचीत की और विचार सांझे किए.
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा है कि झज्जर जिले के सभी उपमंडलों झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़ व बादली के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है. ग्राऊंड लेवल रिपोर्ट तैयार करने के साथ ही इस सर्वे में लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए सैंपल भी लिए जा रहे हैं.