झज्जर: दिल्ली से सटे झज्जर जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में बहादुरगढ़ क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है. दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी से सब्जी लाने और बहादुरगढ़ और झज्जर सब्जी मंडी में खरीद का काम करने वाले दर्जनों दुकानदार कोरोना पॉजिटीव पाए गए हैं.
बुधवार की रात को 10 नए कोरोना पॉजिटीव सामने आए थे, जिसके बाद आज दोपहर तक 7 और नए कोरोना के मामले सामने आ गए हैं. एसडीएम तरुण पावरिया ने बताया कि सब्जी मंडी बंद कर दी गई है.
अब प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था की दिशा में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी और अनाज मंडी से जुड़े लोगों की सैंपलिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सीमा पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली से जुड़ाव के कारण की बहादुरगढ़ और झज्जर में कोरोना का एंट्री हुई है. इसी को देखते हुए जिला प्रसाशन ने सब्जी मंडी को अगले आदेशों तक बंद कर दिया है. सड़क के दोनो किनारों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है.
नगर परिषद की टीमों ने सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कोरोना संक्रमति लोगों के परिजनों, संपर्क में आए लोगो की पहचान और सैंपलिंग का काम शुरू कर दिया है.
उधर जिला प्रसाशन और पुलिस की टीमों ने कोरोना संक्रमितों के रिहायशी इलाकों को सील करने का काम शुरू कर दिया है. पूरे एरिया का सर्वे भी किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के फैलने के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 300 से ज्यादा लोगो के आज सैंपल लिए हैं.