झज्जरः लॉकडाउन के तीसरे दिन झज्जर पुलिस सख्त नजर आई. लॉकडाउन होने के बाद भी बेवजह शहर में घूम रहे बाइक सवारों के पुलिस ने चालान काटे. लॉकडाउन के पहले दो दिन तो झज्जर पुलिस ने लोगों को समझाया जागरूक किया. बावजूद इसके लोग नहीं माने.
डीआईजी ने लिया जायजा
जिसके बाद तीसरे दिन झज्जर डीआईजी अशोक खुद सड़क पर उतरे. डीआईजी ने पहले सब्जी मंडी और शहर का दौरा कर लोगों को जागरूक किया, साथ ही दुकानदारों को ग्राहक को सामान देने से पहले अपने हाथ को सेनिटाइज करने के लिए कहा. उसके बाद डीआईजी ने ट्रैफिक पुलिस को शहर में बेवजह घुमते नजर आ रहे लोगों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया.
लोगों से सहयोग की अपील
डीआईजी अशोक कुमार ने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की और कहा कि अन्यथा पुलिस को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ेगी. डीआईजी ने कहा कि कोरोना एक बहुत बड़ी महामारी है, इससे निपटने के लिए आमजन को भी सहयोग करना पड़ेगा. देश में पहली बार किसी बीमारी के चलते ट्रेनें रोकी गई हैं, लेकिन अभी भी लोग इसे हल्के में ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि झज्जर प्रशासन इस पर लगातार नजर बनाए हैं, स्थिति अभी कंट्रोल में है.
ये भी पढ़ेंः- भिवानी में दुकानों पर इस तरह से लोग एक-दूसरे से दूरी बनाकर रख रहे हैं