झज्जर: वैश्विक महामारी कोरोना की मार धीरे-धीरे झज्जर जिले में 42 के आंकड़े तक जा पहुंची है. शनिवार की शाम तक झज्जर जिले में कोरोना पॉजिटिव का जो आंकड़ा 40 पर था वो रविवार की सुबह होते-होते 42 पर पहुंच गया.
स्वास्थ्य विभाग की आई रिपोर्ट के बाद झज्जर व बहादुरगढ़ दोनों जगहों पर दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला सिविल सर्जन डॉ. आरएस पूनिया ने झज्जर और बहादुरगढ़ दोनों ही स्थानों पर मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की है.
साथ ही ये भी कहा है कि रविवार को जो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की आई है उनके क्षेत्र को पहले ही कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया हुआ है. उनका ये भी कहना था कि रविवार को सैम्पलिंग की जो रिपोर्ट आई है उनमें 125 रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
आपको बता दें कि आज बहादुरगढ़ में सब्जी मंडी में काम करने वाला एक मजदूर व झज्जर में सब्जी मंडी के एक आढ़ती की महिला परिजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग को अभी इस मामले में कुछ ओर रिपोर्ट आने का इंतजार है.