बहादुरगढ़: जगदीश नंबरदार सुसाइड केस में जिला पुलिस ने पूर्व विधायक नफे सिंह राठी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. देश छोड़कर जाने की अटकलों के बीच पुलिस ने ये कार्रवाई की है. बता दें कि नफे सिंह राठी ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई है. पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के बेटे जगदीश नंबरदार के सुसाइड मामले में पुलिस ने ये कार्रवाई की है. वहीं इस मामले पर एएसपी ने पीड़ित परिवार को कहा कि हम कार्रवाई कर रहे हैं.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम अलग अलग राज्यों में रेड कर रही है. विवाद से जुड़ी जमीन का राजस्व रिकॉर्ड भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. बता दें कि पूर्व विधायक नफे सिंह राठी, महेन्द्र राठी, एसआई अश्विनी, अजय दलाल उर्फ सोनू, श्याम पटवारी और राजू बंगाली के खिलाफ दर्ज एफआईआर दर्ज है. इसके अलावा एसआई अश्विनी को पुलिस विभाग ने सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक जगदीश नंबरदार का ऑडियो भी वायरल हुआ था.
मृतक के बेटे गौरव की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. पीड़ित परिवार ने 23 जनवरी तक गिरफ्तारी नहीं होने तक थाने के बाहर धरना देने की चेतावनी दे रखी है. बता दें कि हरियाणा के पूर्व मंत्री के बेटे जगदीश राठी ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जगदीश नंबरदार सुसाइड केस में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी का भी नाम शामिल है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने एसआईटी का भी गठन किया. एसआईटी ने इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी से भी पूछताछ की. दरअसल जगदीश नंबरदार ने आत्महत्या करने से पहले एक ऑडियो भी बनाया था, जो वायरल हो गया. उस ऑडियो में जगदीश ने सभी आरोपियों के नाम लिए थे. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. अब देश छोड़कर जाने की अटकलों के बीच पुलिस ने नफे सिंह राठी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है.