ETV Bharat / state

कोर्ट खुलते ही कांग्रेस विधायक को बंदरिया डांस कराऊंगा: नरेश शर्मा - जालसाजी कुलदीप वत्स बादली

इनेलो प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा ने कहा कि बादली से विधायक कुलदीप वत्स मुझे मदारी बताते हैं लेकिन कोर्ट खुलते ही मैं उन्हें बताऊंगा कि मदारी कैसे बंदरिया का डांस कराता है

inld leader naresh sharma comment on congress mla Kuldeep Vats
inld leader naresh sharma comment on congress mla Kuldeep Vats
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 11:05 PM IST

झज्जर: बादली हलके से कांग्रेस के विधायक कुलदीप वत्स पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगे हैं. कांग्रेस विधायक की योग्यता पर पहले भी सवाल खड़े हुए हैं. अब एक बार फिर उनकी योग्यता पर सवाल खड़े हुए हैं. पूर्व विधायक और इनेलो प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा ने आरोप लगाए हैं.

नरेश शर्मा ने सीधे तौर पर कहा कि कांग्रेस के विधायक ने चुनाव आयोग को अपनी योग्यता को लेकर गुमराह किया है. एक ही सन में 2 परीक्षाएं पास करने की योग्यता चुनाव आयोग में कुलदीप वत्स ने दी हैं.

इनेलो प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा ने कांग्रेस विधायक पर गंभीर आरोप लगाए, देखें वीडियो

'एस साल में दो परिक्षाएं पास की'

नरेश शर्मा ने कहा कि 2014 के चुनाव में कुलदीप वत्स ने अपनी हाईएस्ट योग्यता 10+2 बताई है, जिसमें सन 1992 दर्शाया गया है. वहीं, 2019 के चुनाव में चुनाव आयोग में हाईएस्ट योग्यता मैट्रिक दिखाई गई है. उसका सन भी 1992 ही दिखाया गया है. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि बादली हल्के से कांग्रेसी विधायक ने एक ही सन में आखिर कैसे दो परीक्षाएं पास कीं.

नरेश शर्मा ने कहा कि बादली से विधायक कुलदीप वत्स मुझे मदारी बताते हैं लेकिन कोर्ट खुलते ही मैं उन्हें बताऊंगा कि मदारी कैसे बंदरिया का डांस कराता है. उन्होंने कहा कि सभी दस्तावेज उन्होंने अपने वकील के माध्यम से न्यायालय में पेश करने के लिए तैयार कर लिए हैं, जैसे ही कोर्ट की सुचारू रूप से कार्यवाही शुरू हो जाएगी. उसके बाद बादली से विधायक पर इस जालसाजी पर चार सौ बीसी का मामला दर्ज कराऊंगा.

'फैक्ट्रियों से मंथली फिक्स'

पूर्व विधायक नरेश शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने कुलदीप वत्स पर और भी गंभीर आरोप लगाए हैं. नरेश शर्मा की माने तो आजकल कुलदीप वत्स बादली हल्के में बनी फैक्ट्रियों पर जमकर चक्कर काट रहे हैं. दावा तो ये किया जा रहा है कि बादली हलके के युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए फैक्ट्रियों में मीटिंग कर रहे हैं लेकिन कड़वी सच्चाई ये है कि विधायकों को नौकरी लगाने की बजाय अपनी मंथली फिक्स करते घूम रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक एक नायाब तहसीलदार को सस्पेंड करा देता है और खुद ही उससे पैसे लेकर बहाल भी करा देता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के विधायक कुलदीप वत्स को जल्द ही वो कोर्ट के माध्यम से सबक सिखाने जा रहे हैं.

आपको बता दें कि बादली से कांग्रेस विधायक का मामला लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. जिले में उनकी योग्यता को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. बीजेपी,जेजेपी, इनेलो से लेकर अन्य पार्टियां भी उन पर आरोप लगा रही है.

ये भी पढ़ें- लाठीचार्ज में घायल हुए किसान से मिले बलराज कुंडू, बोले- लहू की हर बूंद का हिसाब होगा

झज्जर: बादली हलके से कांग्रेस के विधायक कुलदीप वत्स पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगे हैं. कांग्रेस विधायक की योग्यता पर पहले भी सवाल खड़े हुए हैं. अब एक बार फिर उनकी योग्यता पर सवाल खड़े हुए हैं. पूर्व विधायक और इनेलो प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा ने आरोप लगाए हैं.

नरेश शर्मा ने सीधे तौर पर कहा कि कांग्रेस के विधायक ने चुनाव आयोग को अपनी योग्यता को लेकर गुमराह किया है. एक ही सन में 2 परीक्षाएं पास करने की योग्यता चुनाव आयोग में कुलदीप वत्स ने दी हैं.

इनेलो प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा ने कांग्रेस विधायक पर गंभीर आरोप लगाए, देखें वीडियो

'एस साल में दो परिक्षाएं पास की'

नरेश शर्मा ने कहा कि 2014 के चुनाव में कुलदीप वत्स ने अपनी हाईएस्ट योग्यता 10+2 बताई है, जिसमें सन 1992 दर्शाया गया है. वहीं, 2019 के चुनाव में चुनाव आयोग में हाईएस्ट योग्यता मैट्रिक दिखाई गई है. उसका सन भी 1992 ही दिखाया गया है. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि बादली हल्के से कांग्रेसी विधायक ने एक ही सन में आखिर कैसे दो परीक्षाएं पास कीं.

नरेश शर्मा ने कहा कि बादली से विधायक कुलदीप वत्स मुझे मदारी बताते हैं लेकिन कोर्ट खुलते ही मैं उन्हें बताऊंगा कि मदारी कैसे बंदरिया का डांस कराता है. उन्होंने कहा कि सभी दस्तावेज उन्होंने अपने वकील के माध्यम से न्यायालय में पेश करने के लिए तैयार कर लिए हैं, जैसे ही कोर्ट की सुचारू रूप से कार्यवाही शुरू हो जाएगी. उसके बाद बादली से विधायक पर इस जालसाजी पर चार सौ बीसी का मामला दर्ज कराऊंगा.

'फैक्ट्रियों से मंथली फिक्स'

पूर्व विधायक नरेश शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने कुलदीप वत्स पर और भी गंभीर आरोप लगाए हैं. नरेश शर्मा की माने तो आजकल कुलदीप वत्स बादली हल्के में बनी फैक्ट्रियों पर जमकर चक्कर काट रहे हैं. दावा तो ये किया जा रहा है कि बादली हलके के युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए फैक्ट्रियों में मीटिंग कर रहे हैं लेकिन कड़वी सच्चाई ये है कि विधायकों को नौकरी लगाने की बजाय अपनी मंथली फिक्स करते घूम रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक एक नायाब तहसीलदार को सस्पेंड करा देता है और खुद ही उससे पैसे लेकर बहाल भी करा देता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के विधायक कुलदीप वत्स को जल्द ही वो कोर्ट के माध्यम से सबक सिखाने जा रहे हैं.

आपको बता दें कि बादली से कांग्रेस विधायक का मामला लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. जिले में उनकी योग्यता को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. बीजेपी,जेजेपी, इनेलो से लेकर अन्य पार्टियां भी उन पर आरोप लगा रही है.

ये भी पढ़ें- लाठीचार्ज में घायल हुए किसान से मिले बलराज कुंडू, बोले- लहू की हर बूंद का हिसाब होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.