झज्जर: एक पिकअप गाड़ी नजफगढ़ से करीब 52 कट्टे सरसों लेकर झज्जर पहुंची. जिसे तीन नंबर दुकान पर चोरी छिपे उतारा जा रहा था. सरसों के कट्टों से भरी पिकअप को सब्जी मंडी की तरफ खड़ा किया गया और दीवार के ऊपर से कट्टे अनाज मंडी में लाए गए. इसी दौरान वहां मौजूद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप गाड़ी व कट्टों को अपने कब्जे में ले लिया और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी.
खास बात ये है कि अनाज मंडी में शेष बची सरसों को खरीदने की मुहिम सरकार द्वारा शुरू की गई है ताकि चोरी से बाहर की सरसों आढ़ती व अन्य कोई ना ला सके. इसके लिए 2 दिन पहले ही झज्जर, मातनहेल व बहादुरगढ़ मंडी के मुख्य द्वार सील कर दिए गए थे और पुलिस का पहरा बैठा दिया गया था. सरकार को पहले से ही अंदेशा था कि किसानों से सस्ते में सरसों खरीदकर मंडी में लाई जा सकती है.
एसएचओ कुलदीप ने बताया कि उन्हें मार्केटिंग बोर्ड सुपरवाइजर ने अवैध तरीके से अनाज मंडी में सरसों लाने की शिकायत की थी. पुलिस ने तीन नंबर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं सुपरवाइजर सुरेश ने बताया चैकिंग के दौरान झज्जर अनाज मंडी में अवैध तरीके से सरसों सब्जी मंडी की दीवार से लाई जा रही थी तो इस सम्बंध में पुलिस को शिकायत की गई है. मामले की ठीक ढंग से जांच करने पर सरसों की खरीद में बड़े घोटाले का खुलासा होने की उम्मीद है.