ETV Bharat / state

झज्जर अनाज मंडी में पुलिस का छापा, सरसों से भरे 52 कट्टे बरामद

अनाज मंडी के गेट बंद कर पुलिस द्वारा पहरा दिया जा रहा है. इसके बावजूद गुरुवार को एक आढ़ती द्वारा चोरी छिपे पिकअप गाड़ी से सरसों के करीब 52 कट्टे लाए गए. जिन्हें आढ़ती मंडी की दीवार के ऊपर से अपने स्टोर में रखवा रहा था.

illegal selling of Mustard crop caught in jhajjar
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 2:08 PM IST

Updated : Jun 7, 2019, 3:16 PM IST

झज्जर: एक पिकअप गाड़ी नजफगढ़ से करीब 52 कट्टे सरसों लेकर झज्जर पहुंची. जिसे तीन नंबर दुकान पर चोरी छिपे उतारा जा रहा था. सरसों के कट्टों से भरी पिकअप को सब्जी मंडी की तरफ खड़ा किया गया और दीवार के ऊपर से कट्टे अनाज मंडी में लाए गए. इसी दौरान वहां मौजूद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप गाड़ी व कट्टों को अपने कब्जे में ले लिया और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी.

झज्जर की अनाज मंडी में पुलिस ने पकड़े अवैध सरसों के 52 कट्टे, देखिए वीडियो.

खास बात ये है कि अनाज मंडी में शेष बची सरसों को खरीदने की मुहिम सरकार द्वारा शुरू की गई है ताकि चोरी से बाहर की सरसों आढ़ती व अन्य कोई ना ला सके. इसके लिए 2 दिन पहले ही झज्जर, मातनहेल व बहादुरगढ़ मंडी के मुख्य द्वार सील कर दिए गए थे और पुलिस का पहरा बैठा दिया गया था. सरकार को पहले से ही अंदेशा था कि किसानों से सस्ते में सरसों खरीदकर मंडी में लाई जा सकती है.

एसएचओ कुलदीप ने बताया कि उन्हें मार्केटिंग बोर्ड सुपरवाइजर ने अवैध तरीके से अनाज मंडी में सरसों लाने की शिकायत की थी. पुलिस ने तीन नंबर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं सुपरवाइजर सुरेश ने बताया चैकिंग के दौरान झज्जर अनाज मंडी में अवैध तरीके से सरसों सब्जी मंडी की दीवार से लाई जा रही थी तो इस सम्बंध में पुलिस को शिकायत की गई है. मामले की ठीक ढंग से जांच करने पर सरसों की खरीद में बड़े घोटाले का खुलासा होने की उम्मीद है.

झज्जर: एक पिकअप गाड़ी नजफगढ़ से करीब 52 कट्टे सरसों लेकर झज्जर पहुंची. जिसे तीन नंबर दुकान पर चोरी छिपे उतारा जा रहा था. सरसों के कट्टों से भरी पिकअप को सब्जी मंडी की तरफ खड़ा किया गया और दीवार के ऊपर से कट्टे अनाज मंडी में लाए गए. इसी दौरान वहां मौजूद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप गाड़ी व कट्टों को अपने कब्जे में ले लिया और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी.

झज्जर की अनाज मंडी में पुलिस ने पकड़े अवैध सरसों के 52 कट्टे, देखिए वीडियो.

खास बात ये है कि अनाज मंडी में शेष बची सरसों को खरीदने की मुहिम सरकार द्वारा शुरू की गई है ताकि चोरी से बाहर की सरसों आढ़ती व अन्य कोई ना ला सके. इसके लिए 2 दिन पहले ही झज्जर, मातनहेल व बहादुरगढ़ मंडी के मुख्य द्वार सील कर दिए गए थे और पुलिस का पहरा बैठा दिया गया था. सरकार को पहले से ही अंदेशा था कि किसानों से सस्ते में सरसों खरीदकर मंडी में लाई जा सकती है.

एसएचओ कुलदीप ने बताया कि उन्हें मार्केटिंग बोर्ड सुपरवाइजर ने अवैध तरीके से अनाज मंडी में सरसों लाने की शिकायत की थी. पुलिस ने तीन नंबर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं सुपरवाइजर सुरेश ने बताया चैकिंग के दौरान झज्जर अनाज मंडी में अवैध तरीके से सरसों सब्जी मंडी की दीवार से लाई जा रही थी तो इस सम्बंध में पुलिस को शिकायत की गई है. मामले की ठीक ढंग से जांच करने पर सरसों की खरीद में बड़े घोटाले का खुलासा होने की उम्मीद है.

झज्जर अनाज मंडी में पुलिस का छापाल
अनाज मंडी की दुकान से 60 कट्ठे सरसों के बरामद
पिकअप गाड़ी में लादकर चोरी-छिपे लाई गई थी सरसों
जांच के दौरान सुपरवाइजर ने पकड़ा
मंडी सुपरवाइजर की सूचना पर तहसीलदार व पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर
करीब सवा लाख के सरसों से भरे कट्टे पुलिस ने किया बरामद
अनाज मंडी की दुकान नंबर 3 के मालिक संदीप के खिलाफ पुलिस ने की एफ आई आर दर्ज
पुलिस कर रही है मामले की जांच
मामले से जुड़े कई मामलों का हो सकता है खुलासा
सरसों की कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस ने पहले ही कर रखी है अनाज मंडी के तीन गेट पर तालाबंदी

एंकर 
 झज्जर अनाज मंडी के गेट बंद कर पुलिस द्वारा पहरा दिया जा रहा है, इसके बावजूद वीरवार को सायं काल एक आढ़ती द्वारा चोरी छुपे पिकअप गाड़ी से सरसों के करीब 60 कट्टे लाए गए। जिन्हें आढ़ती अनाज मंडी की दीवार के ऊपर से आपने स्टोर में रखवा रहा था। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई और पिकअप व सरसों के कट्टों को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि आढ़ती संदीप व पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई और आढ़ती ने यहां तक कहा कि गेट के जरिए सरसों नहीं लेकर आए हैं। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं कर सकता। बताया जाता है कि एक पिकअप नजफगढ़ से करीब 60 कट्टे सरसों लेकर झज्जर पहुंची। जिसे तीन नंबर दुकान पर चोरी छुपे उतारा जा रहा था। सरसों के कट्टों से भरी पिकअप को सब्जी मंडी की तरफ खड़ा किया गया और दीवार के ऊपर से कट्टे अनाज मंडी में लाए गए। इसी दौरान वहां मौजूद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप गाड़ी व कट्टों को अपने कब्जे में ले लिया और घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद हैफड अधिकारी जसवीर हुड्डा, साधुराम, नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह व पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उल्लेखनीय है कि अनाज मंडी में शेष बची सरसों को खरीदने की मुहिम सरकार द्वारा शुरू की गई है ताकि चोरी से बाहर की सरसों आढ़ती व अन्य कोई न ला सके। इसके लिए 2 दिन पहले ही झज्जर, मातनहेल व बहादुरगढ़ मंडी के मुख्य द्वार सील कर दिए गए थे और पुलिस का पहरा बैठा दिया गया था। सरकार को पहले से ही अंदेशा था कि सरसों किसानो से सस्ते में खरीद कर मंडी में लाई जा सकती है, जो पिकअप पकड़े जाने के बाद अब सच साबित हो गया है।पुलिस द्वारा मिली जानकारी को लेकर झज्जर अनाज मंडी पहुंचे सरसो के कट्टे पिक गाडी सहित मिले और एसएचओ कुलदीप ने बताया कि उन्हें मार्किटिंग बोर्ड सुपर वाइजर ने अवेहद तरिके से अनाज मंडी में सरसो लाने की शिकायत की थी। पुलिस ने तीन नंबर दूकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाही सरु कर दी।
सुपरवाइजर सुरेश ने बताया चेकिंग के दौरान झज्जर अनाज मंडी में अवेहद तरिके से सरसो सब्जी मंडी की दीवार से फ्काई जा रही थी। तो इस सम्बंध में पुलिस को लिखित शिकायत की गई है। मामले की ठीक ढंग से जांच करने पर सरसों की खरीद में बड़े घोटाले का खुलासा होने की उम्मीद है।
बाइट- एसएचओ कुलदीप 
बाइट- मार्किटिंग बोर्ड सुपरवाइजर सुरेश 
प्रदीप धनखड़
झज्जर।


Link---------------------------
Download link 
https://we.tl/t-kAnzpjoE0D
6 items
7 june jhajjar news anaaj mandi byte- mandi superwaiger.mp4
7.96 MB
7 june jhajjar news anaaj mandi byte-SHO KULDEEP JJR.mp4
13.2 MB
7 june jhajjar news anaaj mandi shot-1.mp4
13.3 MB
7 june jhajjar news anaaj mandi shot-2.mp4
6.37 MB
7 june jhajjar news anaaj mandi shot-3.mp4
2.87 MB
7 june jhajjar news anaaj mandi shot-4.mp4
5.79 MB





Last Updated : Jun 7, 2019, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.