ETV Bharat / state

झज्जर के अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेग्नेंट महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम, अस्पताल में तोड़फोड़ का भी आरोप - गर्भवती महिला की मौत

Hospital Hungama : झज्जर के निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत के बाद बवाल हो गया है. परिजनों ने अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इस बीच आरोप है कि गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की है.

Hospital Hungama Jhajjar aspatal bawal death of pregnant lady relatives ransacked Hospital Haryana News
झज्जर के अस्पताल में मौत के बाद बवाल
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 2, 2023, 8:18 AM IST

Updated : Dec 2, 2023, 10:34 AM IST

झज्जर के अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेग्नेंट महिला की मौत

झज्जर : हरियाणा के झज्जर में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर उत्पात मचाया. गुस्साए परिजनों पर आरोप है कि उन्होंने अस्पताल पर ईंटों से हमला कर दिया और कई जगह तोड़फोड़ भी की. मृतक परिजनों ने अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए. इसके साथ ही परिजनों ने दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की.

डॉक्टरों के खिलाफ एक्शन की मांग : तोड़फोड़ से अस्पताल के चारों तरफ टूटा हुआ कांच बिखरा हुआ नज़र आया. वहीं अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे लोग सहमे नज़र आए. घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने बुझाने की कोशिश की गई. परिजन दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाने की मांग पर अड़े रहे और करीब 2 घंटे तक अस्पताल के सामने वाली सड़क को पूरी तरह से जाम रखा.

पुलिस कर रही मामले की जांच

सही समय पर इलाज ना करने का आरोप : बताया जा रहा है कि पूरा मामला झज्जर की आशा किरण अस्पताल का है. छावनी मोहल्ले में रहने वाली 40 वर्षीय पिंकी को कल शाम करीब 6 बजे लेबरपेन होने के बाद एडमिट करवाया गया था. परिजनों का कहना है कि डॉक्टर उनका सही ढंग से इलाज नहीं कर रहे थे. लेबर पेन होने के बावजूद उन्हें डॉक्टर कह रहे थे कि डिलीवरी नॉर्मल है. मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने पिंकी का सही समय पर इलाज नहीं किया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. वहीं उसके बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक भेजा गया है. वहीं अस्पताल प्रबंधन इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें : रोहतक में हॉस्पिटल को सील करने पहुंची नगर निगम की टीम, जमकर हुआ हंगामा

झज्जर के अस्पताल में इलाज के दौरान प्रेग्नेंट महिला की मौत

झज्जर : हरियाणा के झज्जर में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर उत्पात मचाया. गुस्साए परिजनों पर आरोप है कि उन्होंने अस्पताल पर ईंटों से हमला कर दिया और कई जगह तोड़फोड़ भी की. मृतक परिजनों ने अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए. इसके साथ ही परिजनों ने दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की.

डॉक्टरों के खिलाफ एक्शन की मांग : तोड़फोड़ से अस्पताल के चारों तरफ टूटा हुआ कांच बिखरा हुआ नज़र आया. वहीं अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे लोग सहमे नज़र आए. घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने बुझाने की कोशिश की गई. परिजन दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाने की मांग पर अड़े रहे और करीब 2 घंटे तक अस्पताल के सामने वाली सड़क को पूरी तरह से जाम रखा.

पुलिस कर रही मामले की जांच

सही समय पर इलाज ना करने का आरोप : बताया जा रहा है कि पूरा मामला झज्जर की आशा किरण अस्पताल का है. छावनी मोहल्ले में रहने वाली 40 वर्षीय पिंकी को कल शाम करीब 6 बजे लेबरपेन होने के बाद एडमिट करवाया गया था. परिजनों का कहना है कि डॉक्टर उनका सही ढंग से इलाज नहीं कर रहे थे. लेबर पेन होने के बावजूद उन्हें डॉक्टर कह रहे थे कि डिलीवरी नॉर्मल है. मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने पिंकी का सही समय पर इलाज नहीं किया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. वहीं उसके बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक भेजा गया है. वहीं अस्पताल प्रबंधन इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें : रोहतक में हॉस्पिटल को सील करने पहुंची नगर निगम की टीम, जमकर हुआ हंगामा

Last Updated : Dec 2, 2023, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.