चंडीगढ़: पाकिस्तान के लाहौर में एक मौलवी ने गुरुद्वारे की जमीन पर कब्जा कर लिया. उसने वीडियो जारी कर सिखों को धमकी दी है कि पाकिस्तान इस्लामी देश है और यहां सिर्फ मुस्लिम रह सकते हैं. इस मामले में भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने सोमवार को कड़ा ऐतराज जताया. वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान बिगड़ा हुआ देश है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की शुरू से अनदेखी होती आई है. पाकिस्तान मानव मूल्यों की भी कदर नहीं करता.
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारी सरकार ने मामले का पुरजोर विरोध किया है. उम्मीद है कि भारत के प्रोटेस्ट के बाद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आएगा. इसके बाद अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि चीन की घुसपैठ पर झूठ बोलने वाले देशभक्त नहीं हो सकते.
ये भी पढ़ें- राफेल के आने से अब हमें आंखें नहीं दिखा पाएगा चीन- रिटायर्ड ब्रिगेडियर
राहुल गांधी के इस बयान पर अनिल विज ने कहा कि अगर राहुल गांधी की बात को ठीक मान लिया जाए तो राहुल गांधी ही झूठ बोल रहे हैं. इसलिए उनके कथन के अनुसार वो देशभक्त नहीं हो सकते. विज ने कहा कि चीन और पाकिस्तान के सामने हमारी सरकार ने हमेशा दमखम से स्टैंड लिया है. अनिल विज ने कहा कि
आज के समय में चीन हमारी 1 इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर पाया और ना ही 1 इंच जगह पर पैर रख सकता है. विज ने कहा कि हम पाकिस्तान के अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से पाकिस्तान को कई बार सबक सिखा चुके हैं. राहुल गांधी पता नहीं कौन सी गुफा में घुसकर सोते रहते हैं. उनको ये नजर नहीं आया, इनको भारत का सीना चौड़ा होने पर फर्क महसूस नहीं होता. वो सारा दिन अपनी सारी ताकत भारत की छवि खराब करने में लगाते हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा था. अनिल विज ने कहा कि प्रेट्रोल-डीजल का रेट सरकार तय नहीं करती है. उन्होंने कहा कि अगर सुरजेवाला को तेल के बढ़े दामों से इतनी ही तकलीफ है तो उन्हें चाहिए कि वो अपने कांग्रेस शासित राज्यों में रेट कम करवाएं और वहां वसूले जा रहे टैक्स को कम करवाकर जनता को सस्ता तेल उपलब्ध करवाएं.