झज्जर: कावड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए हरियाणा पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. कावड़ियों की यह पवित्र यात्रा 15 जुलाई से शुरू हो रही है.
इस दौरान ट्रैफिक चालान को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए हैं. पुलिस के मुताबिक सिर्फ डॉक्यूमेंट चेकिंग के नाम पर गाड़ी को नहीं रोकेंगें, लेकिन सड़क के नियमों का पालन नही करने वालो को ही डॉक्यूमेंट चेक करने के लिए रुकवाने की हिदायत दी है.
डीजीपी मनोज यादव ने बताया कि प्रदेशभर में कावड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए पुलिस की ओर से कड़े बंदोबस्त किए हैं. इसके लिए हरियाणा पुलिस में उत्तराखंड पुलिस के साथ कोऑर्डिनेशन मीटिंग भी की है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
कावड़ियों से पुलिस ने अपील की है कि अनुशासन में रहकर भक्ति भाव से कांवड़ लेकर आए.