झज्जर: प्रदेश में 25 सितंबर को फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. हरियाणा निर्वाचन आयोग के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयबीर सिंह आर्य ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जनवरी को क्वालिफाइंग तिथि मानकर आगामी 25 सितंबर को प्रदेश भर में फोटोयुक्त मतदाता सूची 2020 का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.
फोटोयुक्त मतदाता सूची को लेकर हुई बैठक
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी डाटा बेस प्रतिपूरक की अच्छी तरह से जांच करे. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को झज्जर कैंप कार्यालय में जिला झज्जर, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रोहतक और रेवाड़ी जिला निर्वाचन अधिकारियों व उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ फोटो युक्त मतदाता सूची 2020 बारे समीक्षात्मक बैठक की थी.
सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही रोल आब्जर्वर द्वारा एक जनवरी 2020 को क्वालीफाइंग तिथि मानते हुए दावे और आपत्तियों का निपटारा किया गया और सभी का निपटान करते हुए अब आगामी 25 सितंबर को फोटो युक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन करने का निर्णय आयोग की ओर से लिया गया है.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में 180 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, एक मरीज की हुई मौत
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि वर्ष 2021 का 01.01.2021 को अहर्ता तिथि मानकर प्रारंभिक प्रकाशन 16 नवंबर 2020 को किया जाएगा और 16 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक आमजन से दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी. उन्होंने बताया कि उक्त प्रक्रिया संपन्न होने उपरांत 15 जनवरी 2021 को फोटो युक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 2021 किया जाएगा.