झज्जर: ईटीवी भारत ने झज्जर के ग्वालीशन गांव के सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. इस मामले को लेकर अब पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा है कि यह एक तरह से बच्चों के अनसेफ होने का मामला है. जिसको अब विधानसभा में भी उठाया जाएगा.
पूर्व शिक्षा मंत्री गुरुवार को ग्वालीशन के सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत का जायजा लेने पहुंची थी. उन्होंने यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे स्कूली बच्चों और साथ ही ग्राम पंचायत और गांव के अन्य लोगों से इस बारे में बातचीत की.
उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह काफी समय पहले सरकार और संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करा चुकी हैं. साथ ही मुख्यमंत्री से भी इस बारे में मंत्रणा कर चुकी हैं, लेकिन इन सबके बावजूद भी स्कूल भवन के नए निर्माण को लेकर ग्रांट बेशक जारी हो चुकी है. लेकिन न तो टेंडर लग पाए और न ही असुरक्षित पढ़ रहे स्कूली बच्चों को कहीं और शिफ्ट किया गया.
गीता भुक्कल ने छात्रवृति घोटाले पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अनेक अभिभावकों के उन्हें इस बारे में फोन आए हैं. कई अभिभावकों ने उन्हें शिकायत की है कि उन्हें पात्र होने के बावजूद भी छात्रवृति नहीं मिली. यह एक बड़ा घोटाला है. इसकी न्यायिक जांच की मांग भी वह विधानसभा सत्र में करेंगी.