ETV Bharat / state

विधानसभा में गूंजेगा ग्वालीशन के स्कूल का मुद्दा, ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर

झज्जर के ग्वालीशन गांव के सरकारी स्कूल के जर्जर भवन की वजह से स्कूली बच्चों को खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है. इस मुद्दे को पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने दो अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान उठाने की बात कही है.

author img

By

Published : Aug 1, 2019, 5:27 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 8:20 PM IST

jhajjar school

झज्जर: ईटीवी भारत ने झज्जर के ग्वालीशन गांव के सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. इस मामले को लेकर अब पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा है कि यह एक तरह से बच्चों के अनसेफ होने का मामला है. जिसको अब विधानसभा में भी उठाया जाएगा.

यहां देखें वीडियो.

पूर्व शिक्षा मंत्री गुरुवार को ग्वालीशन के सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत का जायजा लेने पहुंची थी. उन्होंने यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे स्कूली बच्चों और साथ ही ग्राम पंचायत और गांव के अन्य लोगों से इस बारे में बातचीत की.

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह काफी समय पहले सरकार और संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करा चुकी हैं. साथ ही मुख्यमंत्री से भी इस बारे में मंत्रणा कर चुकी हैं, लेकिन इन सबके बावजूद भी स्कूल भवन के नए निर्माण को लेकर ग्रांट बेशक जारी हो चुकी है. लेकिन न तो टेंडर लग पाए और न ही असुरक्षित पढ़ रहे स्कूली बच्चों को कहीं और शिफ्ट किया गया.

ईटीवी भारत ने दिखाई थी खबरः खुले आसमान के नीचे बोरियों पर बैठकर पढ़ने को मजबूर बच्चे, क्या ऐसे शिक्षित होंगे नैनिहाल ?

गीता भुक्कल ने छात्रवृति घोटाले पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अनेक अभिभावकों के उन्हें इस बारे में फोन आए हैं. कई अभिभावकों ने उन्हें शिकायत की है कि उन्हें पात्र होने के बावजूद भी छात्रवृति नहीं मिली. यह एक बड़ा घोटाला है. इसकी न्यायिक जांच की मांग भी वह विधानसभा सत्र में करेंगी.

झज्जर: ईटीवी भारत ने झज्जर के ग्वालीशन गांव के सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. इस मामले को लेकर अब पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा है कि यह एक तरह से बच्चों के अनसेफ होने का मामला है. जिसको अब विधानसभा में भी उठाया जाएगा.

यहां देखें वीडियो.

पूर्व शिक्षा मंत्री गुरुवार को ग्वालीशन के सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत का जायजा लेने पहुंची थी. उन्होंने यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे स्कूली बच्चों और साथ ही ग्राम पंचायत और गांव के अन्य लोगों से इस बारे में बातचीत की.

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह काफी समय पहले सरकार और संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करा चुकी हैं. साथ ही मुख्यमंत्री से भी इस बारे में मंत्रणा कर चुकी हैं, लेकिन इन सबके बावजूद भी स्कूल भवन के नए निर्माण को लेकर ग्रांट बेशक जारी हो चुकी है. लेकिन न तो टेंडर लग पाए और न ही असुरक्षित पढ़ रहे स्कूली बच्चों को कहीं और शिफ्ट किया गया.

ईटीवी भारत ने दिखाई थी खबरः खुले आसमान के नीचे बोरियों पर बैठकर पढ़ने को मजबूर बच्चे, क्या ऐसे शिक्षित होंगे नैनिहाल ?

गीता भुक्कल ने छात्रवृति घोटाले पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अनेक अभिभावकों के उन्हें इस बारे में फोन आए हैं. कई अभिभावकों ने उन्हें शिकायत की है कि उन्हें पात्र होने के बावजूद भी छात्रवृति नहीं मिली. यह एक बड़ा घोटाला है. इसकी न्यायिक जांच की मांग भी वह विधानसभा सत्र में करेंगी.

Intro:पूर्व शिक्षा मंत्री की दो टूक
: विस सत्र में उठेगा स्कूली बच्चों के अनसेफ होने का मामला
: ग्वालीशन के सरकारी स्कूल का जायजा लेने पहुंची थी भुक्कल
: भुक्कल ने छात्रवृति घोटाले की भी उठाई न्यायिक जांच की मांगBody:झज्जर के ग्वालीशन के सरकारी स्कूल के जर्जर हॉल भवन की वजह से स्कूली बच्चों के खुले आसमान मेंं जमीन पर बोरियां बिछाकर शिक्षा ग्रहण करने के मामले की गूंज दो अगस्त से शुरू हो रहे विस सत्र में सुनाई देगी। यह बात पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर हलके की विधायक गीता भुक्कल ने यहां कही। भुक्कल गुरूवार को ग्वालीशन के सरकारी स्कूल की जर्जर हॉल इमारत का जायजा लेने पहुंची थी। यहां उन्होंने न सिर्फ वहां
शिक्षा ग्रहण कर रहे स्कूली बच्चों से बातचीत की बल्कि विधायक के स्कूल में आने की सूचना पा कर मौके पर पहुंची ग्राम पंचायत व गांव के अन्य लोगों से भी इस बारे में बातचीत की। उन्होंने यहां कहा कि यह एक तरह से बच्चों के अनसेफ होने का मामला है। इसके लिए वह काफी समय पहले भी सरकार व सम्बंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करा चुकी है बल्कि मुख्यमंत्री से भी इस बारे में मंत्रणा कर चुकी है। लेकिन इन सबके बावजूद भी स्कूल भवन के नए निर्माण को लेकर ग्रांट बेशक जारी हो चुकी है परन्तु न तो टेंडर लग पाए और न ही असुरक्षित रह रहे स्कूली बच्चों को कहीं ओर सिफ्ट किया गया। उन्होंने कहा कि हांलाकि एसीएस से उनकी इस बारे में बातचीत जरूर हुई है परन्तु उन्हें अभी भी उम्मीद नहीं है कि भवन के टेंडर जल्द लगा दिए जाएगे। भुक्कल यहां झज्जर व रोहतक सहित हरियाणा के अन्य जिलों में हुए छात्रवृति घोटाले की भी बात मीडिया के सामने रखने से नहीं भूली। उन्होंने कहा कि अनेक अभिभावकों के उन्हें इस बारे में फोन आए है। कई अभिभावकों ने उन्हें शिकायत की है कि उन्हें पात्र होने के बावजूद भी छात्रवृति नहीं मिली। यह एक बड़ा घोटाला है। इसकी न्यायिक जांच की मांग भी वह विस सत्र में उठाएगीं।
बाइट- पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्क्ल झज्जर विधायक
प्रदीप धनखड़
झज्जर Conclusion:भुक्कल गुरूवार को ग्वालीशन के सरकारी स्कूल की जर्जर हॉल इमारत का जायजा लेने पहुंची थी। यहां उन्होंने न सिर्फ वहां
शिक्षा ग्रहण कर रहे स्कूली बच्चों से बातचीत की बल्कि विधायक के स्कूल में आने की सूचना पा कर मौके पर पहुंची ग्राम पंचायत व गांव के अन्य लोगों से भी इस बारे में बातचीत की। उन्होंने यहां कहा कि यह एक तरह से बच्चों के अनसेफ होने का मामला है।
Last Updated : Aug 1, 2019, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.