ETV Bharat / state

'मंत्री जी बताएं आतंकियों को अगर जन्नत नसीब होगी तो शहीदों को क्या नसीब होगा?' - हरियाणा

कृषि मंत्री का आतंकवादियों को लेकर दिए गए बयान पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. झज्जर से विधायक गीता भुक्कल ने अब ओपी धनखड़ पर निशाना साधा है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 4:14 AM IST

Updated : Jun 25, 2019, 7:14 AM IST

झज्जरः हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के आतंकवादियों पर दिए गए बयान को पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक गीता भुक्कल ने अजीबोगरीब बताया है. उन्होंने कहा कि मंत्री ओपी धनखड़ को बताना चाहिए कि अगर आतंकवादियों को जन्नत नसीब होती है तो फिर देश की सुरक्षा के लिए शहादत देने वाले शहीदों को आखिर क्या नसीब होता है.

गीता भुक्कल ने ओपी धनखड़ पर साधा निशाना, देखें वीडियो

हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के आतंकवादियों को जहन्नुम की बजाय जन्नत नसीब होने का बयान दिया था. विधायक गीता भुक्कल ने कृषि मंत्री को घेरते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं पर सत्ता का नशा चढ़कर बोल रहा है तभी वो इस प्रकार के बयान दे रहे हैं.

झज्जरः हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के आतंकवादियों पर दिए गए बयान को पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक गीता भुक्कल ने अजीबोगरीब बताया है. उन्होंने कहा कि मंत्री ओपी धनखड़ को बताना चाहिए कि अगर आतंकवादियों को जन्नत नसीब होती है तो फिर देश की सुरक्षा के लिए शहादत देने वाले शहीदों को आखिर क्या नसीब होता है.

गीता भुक्कल ने ओपी धनखड़ पर साधा निशाना, देखें वीडियो

हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के आतंकवादियों को जहन्नुम की बजाय जन्नत नसीब होने का बयान दिया था. विधायक गीता भुक्कल ने कृषि मंत्री को घेरते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं पर सत्ता का नशा चढ़कर बोल रहा है तभी वो इस प्रकार के बयान दे रहे हैं.

कृषि मंत्री के बयान को भुक्कल ने बताया अजीबोगरीब
कहा:आंतकवादियों को जन्नत तो शहीदों का भी स्थान बताएं धनखड़
: कृषि मंत्री ने दिया था आंतकवादियों को जन्नत नसीब होने वाला बयान
: भुक्कल बोली कि पहले भी अपने बयान को लेकर चर्चा में रहे है मंत्री
: मंत्री के सिर चढक़र बोल रहा है सत्ता का नशा
: हरियाणा सरकार की पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर की विधायक है गीता भुक्कल
: अमेठी में एम्स की घोषणा भी साबित हुई चुनावी जुमला
एंकर 
हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के आंतकवादियों को जहान्नुम की बजाय जन्नत नसीब होने वाले बयान को प्रदेश सरकार की पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर की विधायक गीता भुक्कल ने अजीबोगरीब बताया है। उन्होंने मंत्री से इसी बारे में सवाल पूछते हुए कहा है कि मंत्री जी को बताना चाहिए कि यदि आंतकवादियों को जन्नत नसीब होती है फिर देश की सुरक्षा के लिए शहादत देने वाले शहीदों को आखिर क्या नसीब होत है इसका जवाब भी मंत्री जी को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्री जी को सत्ता का नशा सिर चढक़र बोल रहा है तभी वह इस प्रकार के बयान देने से कतई गुरेज नहीं करते। भुक्कल यहीं नहीं रूकी उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री जी अपनी सभाओं में ठाडा प्रतिनिधि चुनने की अपील लोगों से करते है। मंत्री जी को यह भी बतान चाहिए कि ठाडा प्रतिनिधि क्या वह जाति से आंकते है या फिर विकास से। कारण कि विकास तो मौजूदा शासनकाल में जिस तरह से भाजपा सरकार
ने कराया है वह किसी से छिपा नहीं है। आज भी झज्जर जिले के लोग पानी व बिजली की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों का घेराव कर रहे है। यदि मंत्री जी इतने ही ठाडे थे तो उन्हें बताना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है।
भुक्कल ने अपने निवास स्थान पर पत्रकारों के रूबरू होकर यह भी  कहा कि कभी सरकार मनेठी में एम्स की घोषणा करती है और कभी इसी पर यू-टर्न ले लेती है। इससे ऐसा लगता है कि मनेठी में एम्स की घोषणा भी भाजपा के लिए एक तरह से चुनावी जुमला था। यदि ऐसा था तो फिर ऐसा ही लगता है कि सरकार इसी प्रकार के चुनावी जुमलों से अपनी चुनावी नैया पार करना चाहती है जोकि अब शायद हरियाणा की जनता को मंजूर नहीं है। इसका आईना मौजूदा विस चुनावों में भाजपा  को जनता दिखा देगी। 
बाइट- पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्क्ल झज्जर विधायक  
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link--------------------------------

Download link 
https://we.tl/t-ibILbHLMbg
4 items
24 june jhajjar news EX E.M geeta bhukkl byte-1.mp4
14.1 MB
24 june jhajjar news EX E.M geeta bhukkl byte-2.mp4
15.6 MB
24 june jhajjar news EX E.M geeta bhukkl byte-24 june jhajjar news EX E.M geeta bhukkl byte-3.mp4
11.1 MB
24 june jhajjar news EX E.M geeta bhukkl shot-1.mp4
3.87 MB

Last Updated : Jun 25, 2019, 7:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.