झज्जर: कांग्रेस संगठन में बदलाव पर पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि फैसला देर से लिया गया, लेकिन सही लिया गया. उन्होंने इस फैसले पर कांग्रेस हाईकमान का धन्यवाद भी किया. बता दें कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अब कांग्रेस सीएलपी लीडर और कुमारी सैलजा को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
अशोक तंवर की सहमति ली गई?
गीता भुक्कल ने कहा कि चुनाव से पहले ये बदलाव पार्टी में नए रक्त का संचार करेगा. हाई कमान के इस फैसले पर क्या अशोक तंवर की सहमति ली गई? इस सवाल पर गीता भुक्कल ने कहा कि अशोक तंवर के अध्यक्ष होने का कार्यकाल पूरा हो चुका था. ये जिम्मेदारी किसी ना किसी को तो देनी ही थी. हाईकमान ने भूपेंद्र हुड्डा को ये जिम्मेदारी देकर अच्छा किया.
क्या एकजुट हो पाएगी कांग्रेस?
कांग्रेस की फूट पर गीता भुक्कल ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र प्रणाली का हिस्सा है और कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है. उम्मीद है कि कांग्रेस एक मंच पर इकट्ठा होकर बीजेपी के खिलाफ लड़ेगी. इसके बाद गीता भुक्कल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा पर भी तंज कसा.
दरअसल गीता भुक्कल पंडित श्रीराम शर्मा पार्क में धरने पर बैठे वर्ल्ड कॉलेज के छात्रों से मिलने पहुंची थीं. उनसे मुलाकात के बाद गीता भुक्कल ने कहा कि सीएम यहां आए और लोगों पर फूल बरसाकर चले गए. यहां लोगों की क्या समस्या है. इस पर उन्होंने कतई ध्यान नहीं दिया.