झज्जर: पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वो इस प्राकृतिक आपदा में स्वयं का बचाव करें और प्रशासन का सहयोग करें.
भुक्कल ने इस दौरान विधानसभा के लोगों से फोन पर ही कोरोना वायरस के बचाव का फीडबैक लिया और उनसे घर में रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया को झझकोर कर रख दिया है. ऐसे में ये जरूरी है कि हम डब्ल्यूएचओ और प्रशासन की एडवाइजरी पर ध्यान दें और सरकार का सहयोग करें.
ये भी जानें- निजामुद्दीन से आए 3 कोरोना संदिग्धो को कैथल पुलिस ने पकड़ा
उन्होंने क्षेत्र की जनता से ये भी कहा कि वो इस महामारी में घबराए नहीं बल्कि धैर्य का परिचय देकर अपने घरों में ही रहें. उन्होंने कहा कि हम अपने घरों में रहकर ही प्रशासन की मदद कर सकते हैं.
बता दें कि भुक्कल बुधवार को नवरात्र महोत्सव के समापन मौके पर कंजकों को उनके घर पर ही प्रसाद भिजवाने के बाद मीडिया से बातचीत कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की.