झज्जर: हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने हरियाणा की राजनीतिक स्थिति पर बड़ा दिया है. भुक्कल ने कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालात ये हैं कि जल्द ही प्रदेश में मध्यवर्ती चुनाव होने की आशंका है.
'कपूर नरवाल ने हुड्डा में आस्था दिखाई है'
भुक्कल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस का उम्मीदवार भारी मतों से जीतेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कपूर नरवाल ने एक फिर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने अपनी आस्था जताई है, उनके पार्टी में आने से मजबूती मिलेगी और अब इंदूराज नरवाल बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को धोबी पछाड़ देंगे. गीता भुक्कल ने कहा कि बरोदा उपचुनाव के परिणाम आने के बाद प्रदेश के राजनीतिक समीकरण बदल जाएंगे.
'बीजेपी जाट और नॉन जाट का जहर घोल रही है'
गीता भुक्कल ने मुख्यमंत्री और बीजेपी पर जाट और नॉन जाट का जहर घोलने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतारा है और उसके बाद से बार-बार बीजेपी अपने उम्मीदवार को ब्राह्मण उम्मीदवार का नारा दे रही है उससे साफ जाहिर है कि बीजेपी एक बार फिर से भाईचारे को खराब करने का प्रयास कर रही है. लेकिन जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है.
'इनके विधायक ही सरकार से खुश नहीं हैं'
गीता भुक्कल ने कहा कि अबकी बार जनता इनको कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी के विधायक भी सरकार से दुखी हैं. बीजेपी के विधायक जहां विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं तो वहीं जेजेपी के विधायक सरकार द्वारा दिए जाने वाले चेयरमैन पद को ठुकरा रहे हैं. ये इस सरकार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है.
ये भी पढे़ं- डीएस ढेसी को बनाया गया मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मुख्य प्रधान सचिव