झज्जर: जिले के बाबरा गांव में खेत में बने 16 फिट गहरे बोरवेल में एक गाय गिर गई. खेतों में काम कर रहे किसानों ने जब गाय की आवाज सुनी तो वे दौड़े दौड़े बोरवेल के पास आए. बोरवेल के पास आने के बाद देखा कि एक गाय बोरवेल में गिरी हुई है. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना गौरक्षक दल को दी.
मामले की सूचना मिलते ही गौरक्षक सेवा दल की टीम, प्रधान जयवीर के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. जिसके बाद गौरक्षक दल ने जेसीबी की मदद से गाय को रेस्क्यू किया.
गौरक्षक सेवा दल की टीम ने बताया कि गाय इस बोरवेल में गिरकर बुरी तरह से कराह रही थी. टीम के सदस्यों ने जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद गाय को रेस्क्यू किया. उन्होंने कहा कि गाय को सकुशल बाहर निकालने के बाद ही गौरक्षक सेवा दल की टीम ने राहत की सांस ली.
कोरोना वायरस महामारी के चलते इस समय देश का हर आदमी परेशान है. जरूरतमंदों के लिए तो लोग मदद के हाथ बढ़ा रहे हैं. लेकिन बेजुबान पशुओं की मदद के लिए कुछ ही लोग आगे आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ः लॉकडाउन के दौरान जोशी फाउंडेशन ने बांटे 80 हजार से ज्यादा फूड पैकेट