झज्जर: हाल ही में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की ओर से भूपेंद्र हुड्डा को लेकर बयान आया था. जिसमें उन्होंने बरोदा उपचुनाव को हुड्डा का आखिरी चुनाव बताया. इस पर झज्जर से विधायक और पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने धनखड़ पर पलटवार किया.
गीता भुक्कल ने कहा कि धनकड़ बड़े बोल बोलने की बजाय अपनी पार्टी की जिम्मेवारी समझें. उन्होंने कहा कि धनखड़ को हुड्डा की चिंता करने की बजाय उनकी पार्टी के जो हालात खराब हैं. उनको बेहतर करें.
इस दौरान भुक्कल ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और ओम प्रकाश धनखड़ की योग्यता की जहां तक बात है तो हुड्डा साहब फिलहाल नेता प्रतिपक्ष हैं और दो बार सूबे के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और कई बार सांसद और विधायक भी रहे हैं. वहीं धनखड़ साहब बड़ी मुश्किल से एक बार का चुनाव जीते, दूसरी बार बुरी तरह से हार गए, ऐसे में कम से कम धनखड़ साहब को सोच समझकर बयान देना चाहिए.
इस दौरान गीता भुक्कल ने पानीपत में एक महिला पर तेजाब फेंकने की घटना को दुर्भाग्ययपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देने वाले क्यों महिलाओं को सुरक्षा देने में असमर्थ है? उन्होंने बरोदा उपचुनाव पर बोलते हुए कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी.
ये भी पढ़ें:-छात्रा हत्या मामले में राई विधायक का बेतुका बयान, बोले- मैं चुनाव में व्यस्त हूं