झज्जर: हरियाणा सरकार के पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ झज्जर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे. बैठक के बाद नागरिकता संशोधन बिल उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियों ने अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए देश को धर्मशाला बना दिया था लेकिन अब जब केन्द्र सरकार इस पर कोई ठोस कार्यवाही कर रही है तो इन्हीं राजनीतिक पार्टियों को दिक्कतें पैदा होनी शुरू हो गई है.
उन्होंने कहा कि जिस समय देश का विभाजन हुआ था उस समय धर्म के आधार पर ही देश को बनाया गया था. जो मुस्लिम लोग हैं उनके लिए पाकिस्तान बनाया गया था लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत हिंदू को है कि वह कहां जाए जबकि मुस्लिम लोगों के लिए तो विकल्प के रूप में पाकिस्तान भी है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने नागरिकता संशोधन बिल पर जताई खुशी, 11 साल से रहे हैं फरीदाबाद में
केन्द्र सरकार चाहती है कि देश को देश रहने दिया जाए न कि धर्मशाला बनने रहा दिया जाए. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का मकसद देश में अवैध घुसपैठ को रोकना है और केन्द्र उसमें हर हाल में कामयाब होगी. धनखड़ ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि नागरिक संशोधन बिल पर हाय-हल्ला वहीं पार्टियां कर रही है जिनके लिए न तो देश की सुरक्षा, न देश सर्वोपरि है और न ही उनके पास देशहित में कोई एजेंडा है.
हरियाणा की मौजूदा भाजपा सरकार की सराहना करते हुए धनखड़ ने कहा कि यह गुड़-गवर्नेंस की सरकार है. जो मुद्दे पिछली सरकार के जनहित से जुड़े हैं वही इस कार्यकाल में भी यह सरकार लेकर चल रही है. बगैर पर्ची-खर्ची के जो योजनाएं पिछली सरकार में भाजपा जनहित को लेकर चली थी, वही इस कार्यकाल में भी सरकार लेकर चल रही है.
ये भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक से पहले भारत को बड़ा झटका, डोप टेस्ट में फेल हुए बॉक्सर सुमित सांगवान