झज्जर: आज से गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है. झज्जर में 31 खरीद केंद्रों पर गेंहू की खरीद सरकार द्वारा शुरू की गई है. मंडियों में कोरोना के खतरे को कम करने के लिए खरीद केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है.
बता दें कि ये व्यवस्था पूर्व कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ द्वारा कराई गई है. सरसों की खरीद शुरू होने के दौरान इस अभियान की शुरूआत पूर्व कृषि मंत्री ने मंडियों का दौरा करते हुए किया था. ओपी धनखड़ ने बताया कि अनाज मंडी में पहुंचने वाला हर अन्नदाता स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षित रहे और किसी भी तरह का संक्रमण किसानों को ना हो.
ये भी जानें- फसल कटाई से पहले किसानों की नई मुसीबत, न मजदूर मिल रहे और न फसल रखने की जगह
उन्होंने बताया कि कृषि और कृषक उद्यमी विकास चैंबर सहित कई टीमों का इस कार्य के लिए सहयोग लिया गया है. साथ ही पूर्व कृषि मंत्री धनखड़ ने आह्वान करते हुए कहा कि शेष मंडियों के लिये अन्य जन प्रतिनिधि, समाजसेवी और किसान संगठन आगे आए, ताकि खरीद कार्य बेहतर ढंग किया जा सके.
इस दौरान उन्होंने मंडियों में मौजूद लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील भी की. उन्होंने आगे अपील करते हुए कहा कि किसान जब मंडी में अपनी फसल को बेचने के लिए जाए तो एक से पांच फीसद तक फसल का दान भी करे.