झज्जर: बेरी-दुजाना मार्ग पर कार और बाइक के टक्कर में अपनी नवजात बच्ची को देखने जा रहे पिता की मौत हो गई. सड़क हादसे के बाद बाइक सवार को झज्जर के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सड़क हादसे की सूचना जैसे ही मौहल्ले में पहुंची तो मातम छा गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद दुजाना पुलिस मौके पर पहुंची आगमी कार्रवाई शुरू की. दुजाना थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि दुजाना मार्ग पर सैंट्रो कार व बाइक की टक्कर होने की सूचना मिली थी, हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई.
युवक की पहचान बेरी निवासी विक्की पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई है. झज्जर के नागरिक अस्तपाल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के भाई के बयान पर सैंट्रो कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार बेरी पाना चुल्याण निवासी विक्की पुत्र राजेंद्र की पत्नी ने शनिवार को दुजाना के निजी अस्पताल में लड़की को जन्म दिया था और विक्की शनिवार रात को करीब साढ़े 8 बजे अपनी नवजात बच्ची को देखने के लिए जा रहा था, जब वो बेरी-दुजाना मार्ग पर बने शराब के ठेके के पास पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रही सैंट्रो कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार विक्की की मौत हो गई. हादसे के बाद सैंटो कार चालक मौके से फरार हो गया.
मृतक के ताऊ ओमप्रकाश ने बताया कि विक्की की शादी करीब डेढ़ साल पहले बामडौली में हुई थी और तीन भाइयों में विक्की सबसे बड़ा था. दोनों भाई मजदूरी का कार्य करते हैं.
ये भी पढ़ें- पानीपत में 21 केंद्रों पर किया गया हरियाणा कर्मचारी आयोग परीक्षा का आयोजन