ETV Bharat / state

दिल्ली बॉर्डर पर अस्थाई घर बना रहे किसान, सरसों की फसल के लिए गांव भेजी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां - किसान आंदोलन टिकरी बॉर्डर

गेहूं और सरसों की फसल पकना शुरू हो गई हैं. लिहाजा दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर घरों की तरफ जा रहे हैं. ताकि उनकी फसल का उठान सही से हो.

Farmers temporary houses Delhi border
Farmers temporary houses Delhi border
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 9:42 AM IST

झज्जर: कृषि कानून को रद्द करवाने की मांग को लेकर किसान दिल्ली से लगती सीमाओं पर डटे हैं. किसानों के आंदोलन को दो महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है. इस बीच किसानों की सरसों की फसल भी तैयार होने को है. जिसको लेकर किसान अब ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर वापस लौट रहे हैं.

टिकरी बॉर्डर पर करीब ढाई से तीन हजार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मौजूद थी. लेकिन अब किसानों की फसल पकने लगी है. लिहाजा किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को लेकर आंदोलन स्थल से वापस अपने गांव जाना शुरू हो गए हैं. ट्रैक्टर-ट्रॉली के स्थान पर अब किसानों ने पक्के आशियाने बनाने शुरू कर दिए हैं.

Farmers temporary houses Delhi border
दिल्ली बॉर्डर पर अस्थाई घर बना रहे किसान

पहले किसान ट्रॉलियों में टैंट लगाकर रह रहे थे. अब इन ट्रॉलियों की जगह ईंटों, लोहे के एंगल और पाइप के सहारे तंबू बना रहे हैं. उस पर पराली, ज्वार, बाजरा आदि की पुलियों से छान बनाकर ये पक्के आशियाने बनाए जा रहे हैं. गेहूं और सरसों का सीजन जल्द ही शुरू होने के चलते किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को दिल्ली बॉर्डर से अपने गांव भेजना शुरू कर दिया है.

सरसों और गेहूं की फसल पकना शुरू हुई

किसानों का कहना है कि वो आंदोलन के साथ अब खेतों में भी काम करेंगे. कोई सरसों की कटाई करेगा तो कोई कढ़ाई करेगा. गेहूं की कटाई और कढ़ाई का वक्त भी नजदीक आ रहा है. किसानों ने कहा कि हम अपनी फसल के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर घर जा रहे हैं. इसका मतलब ये नहीं कि आंदोलन कमजोर होगा. किसानों की ओर से आंदोलन को और मजबूती दी जाएगी. अब जितनी संख्या में किसान पंजाब जा रहे हैं, उतनी संख्या में आंदोलन में भी वापस आ रहे हैं.

Farmers temporary houses Delhi border
सरसों की फसल के लिए गांव भेजी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां

ये भी पढ़ें- पलवल: किसानों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की

जिला संगरूर के संगतपुरा गांव से आए किसान नजफगढ़ फ्लाईओवर के ऊपर लोहे के एंगल और पाइप के सहारे पक्का आशियाना बना रहे हैं. इन लोहे के एंगल और पाइपों को सीसी के कंक्रीट में खड़ा किया गया है. सड़क पर 70 से ज्यादा लोगों के रहने के लिए 30 बाई 70 फीट का आशियाना बनाया जा रहा है. इस आशियाने को छत देने के लिए पराली, ज्वार और बाजरे की पुलियों की छान लगाई जा रही है. पिड से विशेष तौर पर बुलाए गए गुरदीप खान मिस्त्री ने वेल्डिंग के अलावा पक्का शौचालय बनाने का काम किया है.

Farmers temporary houses Delhi border
छत के लिए पराल का ले रहे सहारा

ये भी पढ़ें- करनाल में गरजे राकेश टिकैत, कहा- इस बार 4 लाख नहीं बल्कि 40 लाख होगा ट्रैक्टरों का टारगेट

किसान सूबे सिंह, सतगुरु सिंह ने बताया कि उनके साथ आठ-10 महिलाएं व 35 किसान यहां पर रहते हैं. वो 16 ट्रॉली और 10 ट्रैक्टर लेकर आए थे. मगर उनमें से आधे ट्रैक्टर और 10 से ज्यादा ट्रॉलियां वापस भेज दी हैं. तीन-चार ट्रॉलियां और ट्रैक्टर अभी और भी वापस जाएंगे. किसानों ने बताया कि अब उनके गांव में सरसों और गेहूं का सीजन शुरू होने वाला है. इस वजह से वो ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर गांव जा रहे हैं. पहले 15-20 दिन में गांव से एक जत्था आता था और दूसरा जाता था, अब एक-एक सप्ताह में जत्थों की फेरबदल होगी. बता दें कि सेक्टर-9 बाइपास के दोनों ओर जहां पर गंदगी होती थी, उसकी सफाई करके किसानों ने पार्क और ग्रीन फार्म हाउस बनाए हैं. अब किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों की बजाय इन फार्म हाउसों और पार्काें में तंबू लगाकर रहन-सहन करने लगे हैं.

झज्जर: कृषि कानून को रद्द करवाने की मांग को लेकर किसान दिल्ली से लगती सीमाओं पर डटे हैं. किसानों के आंदोलन को दो महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है. इस बीच किसानों की सरसों की फसल भी तैयार होने को है. जिसको लेकर किसान अब ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर वापस लौट रहे हैं.

टिकरी बॉर्डर पर करीब ढाई से तीन हजार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मौजूद थी. लेकिन अब किसानों की फसल पकने लगी है. लिहाजा किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को लेकर आंदोलन स्थल से वापस अपने गांव जाना शुरू हो गए हैं. ट्रैक्टर-ट्रॉली के स्थान पर अब किसानों ने पक्के आशियाने बनाने शुरू कर दिए हैं.

Farmers temporary houses Delhi border
दिल्ली बॉर्डर पर अस्थाई घर बना रहे किसान

पहले किसान ट्रॉलियों में टैंट लगाकर रह रहे थे. अब इन ट्रॉलियों की जगह ईंटों, लोहे के एंगल और पाइप के सहारे तंबू बना रहे हैं. उस पर पराली, ज्वार, बाजरा आदि की पुलियों से छान बनाकर ये पक्के आशियाने बनाए जा रहे हैं. गेहूं और सरसों का सीजन जल्द ही शुरू होने के चलते किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को दिल्ली बॉर्डर से अपने गांव भेजना शुरू कर दिया है.

सरसों और गेहूं की फसल पकना शुरू हुई

किसानों का कहना है कि वो आंदोलन के साथ अब खेतों में भी काम करेंगे. कोई सरसों की कटाई करेगा तो कोई कढ़ाई करेगा. गेहूं की कटाई और कढ़ाई का वक्त भी नजदीक आ रहा है. किसानों ने कहा कि हम अपनी फसल के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर घर जा रहे हैं. इसका मतलब ये नहीं कि आंदोलन कमजोर होगा. किसानों की ओर से आंदोलन को और मजबूती दी जाएगी. अब जितनी संख्या में किसान पंजाब जा रहे हैं, उतनी संख्या में आंदोलन में भी वापस आ रहे हैं.

Farmers temporary houses Delhi border
सरसों की फसल के लिए गांव भेजी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां

ये भी पढ़ें- पलवल: किसानों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की

जिला संगरूर के संगतपुरा गांव से आए किसान नजफगढ़ फ्लाईओवर के ऊपर लोहे के एंगल और पाइप के सहारे पक्का आशियाना बना रहे हैं. इन लोहे के एंगल और पाइपों को सीसी के कंक्रीट में खड़ा किया गया है. सड़क पर 70 से ज्यादा लोगों के रहने के लिए 30 बाई 70 फीट का आशियाना बनाया जा रहा है. इस आशियाने को छत देने के लिए पराली, ज्वार और बाजरे की पुलियों की छान लगाई जा रही है. पिड से विशेष तौर पर बुलाए गए गुरदीप खान मिस्त्री ने वेल्डिंग के अलावा पक्का शौचालय बनाने का काम किया है.

Farmers temporary houses Delhi border
छत के लिए पराल का ले रहे सहारा

ये भी पढ़ें- करनाल में गरजे राकेश टिकैत, कहा- इस बार 4 लाख नहीं बल्कि 40 लाख होगा ट्रैक्टरों का टारगेट

किसान सूबे सिंह, सतगुरु सिंह ने बताया कि उनके साथ आठ-10 महिलाएं व 35 किसान यहां पर रहते हैं. वो 16 ट्रॉली और 10 ट्रैक्टर लेकर आए थे. मगर उनमें से आधे ट्रैक्टर और 10 से ज्यादा ट्रॉलियां वापस भेज दी हैं. तीन-चार ट्रॉलियां और ट्रैक्टर अभी और भी वापस जाएंगे. किसानों ने बताया कि अब उनके गांव में सरसों और गेहूं का सीजन शुरू होने वाला है. इस वजह से वो ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर गांव जा रहे हैं. पहले 15-20 दिन में गांव से एक जत्था आता था और दूसरा जाता था, अब एक-एक सप्ताह में जत्थों की फेरबदल होगी. बता दें कि सेक्टर-9 बाइपास के दोनों ओर जहां पर गंदगी होती थी, उसकी सफाई करके किसानों ने पार्क और ग्रीन फार्म हाउस बनाए हैं. अब किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों की बजाय इन फार्म हाउसों और पार्काें में तंबू लगाकर रहन-सहन करने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.