झज्जरः आगजनी से बर्बाद अपनी फसलों के मुआवजे को लेकर अब किसानों ने आंदोलन छेड़ दिया है. किसानों में भारी रोष है और अब जिले के किसानों ने गुरुग्राम और फरीदाबाद का पानी रोकने का फैसला लिया है.
झज्जर के किसानों का कहना है कि पहले ही आग की चपेट में आने से उनकी फसलें बर्बाद हो चुकी है. उसके बावजूद प्रशासन उन्हें समय पर उनकी फसलों का उचित मुआवजा नहीं दे रहा. ऐसे में उनके पास सड़कों पर उतरने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है.
जानकारी के मुताबिक नाराज किसान आज फरीदाबाद और गुरुग्राम जाने वाली पाइपलाइन को रोककर पानी बंद कर सकते हैं.