बहादुरगढ़: बाईपास की मांग को लेकर किसान 44 दिन से लगातार धरना दे रहे हैं, किसानों ने आमरण अनशन शुरू किया. पूर्ण उत्तरी बाईपास की मांग को लेकर शुरू हुआ 10 किसान बैठे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर शहर के उत्तर में रेलवे लाइन के दूसरी ओर बाईपास की मांग कर रहे हैं.
10 किसान बैठे अनशन पर
धरने के 44वें दिन किसानों ने सर छोटूराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण और हवन करने के बाद अपना अनिश्चितकाल अनशन शुरू किया. लाईनपार क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से 10 किसान एक साथ भूख हड़ताल पर बैठे हैं. पूर्ण उत्तरी बाईपास संघर्ष समिति के प्रधान सतीश छिकारा के नेतृत्व में आमरण अनशन शुरू किया गया है.
पूर्ण उत्तरी बाईपास की मांग
सतीश छिकारा का कहना है कि 44 दिन पहले उन्होंने बाईपास की मांग को लेकर धरना शुरू किया था. इस दौरान महापंचायत भी हुई और सांकेतिक अनशन भी किया गया लेकिन उसके बावजूद सरकार और प्रशासन ने उनकी कोई बात नहीं सुनी.
25 अगस्त को काले झंडे दिखाकर करेंगे विरोध
सतीश छिकारा ने 25 अगस्त को बहादुरगढ़ में आने वाली मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा को भी काले झंडे दिखाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग मान ली जाती है तो यात्रा और मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे नहीं तो काले झंडे दिखाकर विरोध किया जायेगा.